Advertisement
पटना : मुंबई की बारिश से अस्त व्यस्त रहा हवाई परिचालन
पटना एयरपोर्ट पर परेशान रहे यात्री पटना : मुंबई की मूसलाधार बारिश से मंगलवार को पटना एयरपोर्ट का हवाई परिचालन अस्त व्यस्त रहा. मुंबई रूट वाली सभी 10 फ्लाइटें विलंबित रही, जिनमें से पांच मुंबई से पटना आने वाली जबकि चार पटना से सीधे मुंबई जाने वाली थी. एक विमान पटना से लखनऊ होकर मुंबई […]
पटना एयरपोर्ट पर परेशान रहे यात्री
पटना : मुंबई की मूसलाधार बारिश से मंगलवार को पटना एयरपोर्ट का हवाई परिचालन अस्त व्यस्त रहा. मुंबई रूट वाली सभी 10 फ्लाइटें विलंबित रही, जिनमें से पांच मुंबई से पटना आने वाली जबकि चार पटना से सीधे मुंबई जाने वाली थी.
एक विमान पटना से लखनऊ होकर मुंबई जाने वाली थी. इनमें से सात खबर लिखे जाने तक तीन से आठ घंटे तक देर से आ जा चुकी थी जबकि दो की लैंडिंग रात 11 से 12 के बीच और एक की उड़ान रात एक बजे संभावित थी.
बैठने की भी जगह नहीं मिल रही थी टर्मिनल में : मुंबई एयरपोर्ट पर मूसलाधार बारिश के कारण रनवे तक पानी आ गया था. साथ ही हवाओं के तेज रफ्तार के कारण विमानों को उतरने में भी परेशानी हो रही थी. इसके कारण सुबह से ही मुंबई जाने वाले विमानों के देर होने का सिलसिला शुरू हो गया और अत्यधिक देरी की वजह से पटना एयरपोर्ट पर पूरे दिन दो तीन विमानों के यात्री अतिरिक्त जमे रहे.
इसके कारण उन्हें कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ी. चेकइन और सेक्यूरिटी होल्ड एरिया में यात्रियों की अधिकता के कारण उन्हें बैठने की भी जगह नहीं मिल रही थी. टर्मिनल के बाहर भी यात्रियों की भीड़ लगी रही और कैनोपी एरिया के सीट भी पूरी तरह फुल दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement