22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार सरकार कोषागार लेखा निदेशालय को पुनर्गठित करेगी : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश सरकार चारा घोटाला के कारण बंद कर दियेगये कोषागार एवं लेखा निदेशालय को पुनर्गठित करेगी. बिहार विधानसभा में वित्त वर्ष 2019-20 के दो लाख 501 करोड़ रुपये के आय-व्ययक पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब […]

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश सरकार चारा घोटाला के कारण बंद कर दियेगये कोषागार एवं लेखा निदेशालय को पुनर्गठित करेगी. बिहार विधानसभा में वित्त वर्ष 2019-20 के दो लाख 501 करोड़ रुपये के आय-व्ययक पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए सुशीलमोदी ने कहा कि प्रदेश सरकार चारा घोटाले के कारण बंद कर दियेगये कोषागार एवं लेखा निदेशालय को पुनर्गठित करने का निर्णय लेने जा रही है.

सुशील मोदी ने चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रांची में इलाजरत प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के प्रमुख लालू प्रसाद का जिक्र करते हुए कहा कि पशुपालन विभाग में चारा घोटाला के कारण तत्कालीन सरकार ने कोषागार एवं लेखा निदेशालय को भंग कर दिया था. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी कोषागार के अब आॅनलाइन हो जाने के मद्देनजर उपकोषागार की आवश्यकता नहीं रह जाने को देखते हुए धीरे धीरे उनकी संख्या को हम कम करेंगे और एक अप्रैल 2020 से सभी उपकोषागारों को बंद कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 2 लाख 26 हजार कर्मचारियों का डेटा बेस तैयार किया जा चुका है और अब उन्हें अपना बिल पास कराने से लेकर वेतन के लिए कोषागार के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सुशील ने कहा कि इस व्यवस्था से पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा तथा वित्त विभाग में हम कम से कम पेपर का इस्तेमाल करेंगे तथा सारा काम आॅनलाइन कोषागार के माध्यम से होगा. उन्होंने कहा कि अब किसी ठेकेदार को किसी अभियंता के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि उनके बिल का सत्यापन आॅनलाइन कराए जाने के बाद भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में चला जाएगा.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता शिक्षा है और इसके लिए वर्तमान बजट में सबसे अधिक 34798 रुपये का प्रावधान किया गया है. सुशील ने बताया कि वर्तमान बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए इस क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा 9622 करोड़ रुपये का तथा सड़क के लिए 12923 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश की राजग सरकार ने अपने 13 साल के कार्यकाल के दौरान सड़क निर्माण पर एक लाख 30 हजार करोड़ रुपये खर्च किये, जबकि प्रदेश की पिछली राजद सरकार ने अपने 15 साल के कार्यकाल के दौरान सड़क निर्माण पर मात्र 6011 करोड़ रुपये खर्च किये थे.

सुशील मोदी ने कहा कि 2019-20 में 18000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का रख रखाव किया जायेगा और इसमें से 6500 किलोमीटर का टेंडर हो चुका है. उन्होंने बताया कि प्रदेश की राजग सरकार ने 2005-06 से लेकर अब तक ऊर्जा पर 99625 करोड़ रुपये खर्च किये हैं और हर घर बिजली पहुंचाने के बाद इस साल के अंत तक सिंचाई के लिए हर खेत में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

सुशील मोदी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने खेतों को सौर ऊर्जा के माध्यम सिंचित करने के लिए 30 हजार सौर पंप लगाने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक करोड़ 11 लाख शौचालय का निर्माण किया जा चुका है और 56 लाख लोगों के खाते में शौचालय की राशि दी जा चुकी है. सुशील ने प्रदेश में इस गर्मी के मौसम में बडी संख्या में चमकी बुखार (एईएस) से बच्चों की मौत हो जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार नहीं आने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुजफ्फरपुर देर से जाने के विपक्ष के आरोप की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो लोग ऐसा प्रश्न उठा रहे हैं उन्हें यह बताना चाहिए कि बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी क्यों नहीं गए.

उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल में जाने में बाधा हो रही थी तो उन गरीब परिवारों के घर उनके आंसू पोछने के लिए जा सकते थे पर विपक्ष केवल घड़ियाली आंसू बहाने का काम कर रहा है. बहस में भाग लेते हुए राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बिहार में अधिकांश आबादी के कृषि पर निर्भरता को देखते हुए सरकार द्वारा पेश बजट के कृषि पर आधारित नहीं होने और इसमें गांव और गरीबों का ख्याल नहीं रखे जाने का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel