36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा : प्रसाद खाने से डेढ़ सौ लोग बीमार, 10 को किया रेफर

गांव में एक किसान के घर सत्यनारायण पूजा का खाया था प्रसाद मोकामा : मोकामा प्रखंड के औंटा, रघुराम टोला में सोमवार की शाम में प्रसाद खाने से महिला व बच्चे समेत तकरीबन डेढ़ सौ लोग बीमार पड़ गये हैं. इस घटना से मोहल्ले में कोहराम मचा है. लोग ग्रामीण चिकित्सक व निजी क्लिनिक में […]

गांव में एक किसान के घर सत्यनारायण पूजा का खाया था प्रसाद
मोकामा : मोकामा प्रखंड के औंटा, रघुराम टोला में सोमवार की शाम में प्रसाद खाने से महिला व बच्चे समेत तकरीबन डेढ़ सौ लोग बीमार पड़ गये हैं. इस घटना से मोहल्ले में कोहराम मचा है.
लोग ग्रामीण चिकित्सक व निजी क्लिनिक में इलाज करवा रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि फूड प्वाइजिनिंग का मामला है. तकरीबन 10 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बेगूसराय रेफर किया गया है, जबकि अन्य लोगों की हालत खतरे से बाहर है. घटना के संबंध में जानकारी मिली कि एक किसान के घर में सत्यनारायण पूजा का आयोजन हुआ था.
इसमें पूरे मोहल्ले के लोगों को आमंत्रित किया गया. लोगों ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया, लेकिन थोड़ी ही देर में लोगों को उलटी, दस्त व पेट में दर्द की शिकायत होने लगी. देखते- ही- देखते प्रसाद ग्रहण करने वाले सभी लोग बीमार पड़ गये. कई परिवारों में तो चार-चार लोग फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ गये. इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. फूड प्वाइजनिंग से सबसे खराब हालत बच्चों की थी.
महिलाएं भी बैचेन थीं. ग्रामीणों की मानें तो गुड़ के खराब होने से फूड प्वाइजनिंग हुई. कई लोग गुड़ में छिपकिली गिरने का भी अनुमान लगा रहे हैं. हालांकि, प्रसाद खाने से गुड़ बेचने वाले दुकानदार के घर के भी दो सदस्य और पूजा का आयोजन करने वाले परिवार के सभी सदस्य बीमार हैं. इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन पीड़ितों का सुध लेने में जुटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें