पटना : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि अब पटना जंक्शन पर मरीजों को 24 घंटे दवाएं मिलेंगी. साथ ही सभी बड़े बैंकों के एटीएम भी लगेंगी. सीनियर डीसीएम आधार राज ने बताया कि इसको लेकर निविदा जारी कर दी गयी है. इसके तहत पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर एरिया में एक और करबिगहिया छोर परिसर में एक सहित कुल दो दवा दुकानें रेलवे की ओर से खुलने जा रही हैं.
Advertisement
पटना जंक्शन पर मिलेंगी 24 घंटे दवाएं, लगेंगी 14 एटीएम
पटना : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि अब पटना जंक्शन पर मरीजों को 24 घंटे दवाएं मिलेंगी. साथ ही सभी बड़े बैंकों के एटीएम भी लगेंगी. सीनियर डीसीएम आधार राज ने बताया कि इसको लेकर निविदा जारी कर दी गयी है. इसके तहत पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर एरिया में एक और […]
दानापुर मंडल में लगेंगी 144 एटीएम
सीनियर डीसीएम ने बताया कि पटना जंक्शन के मुख्य छोर में आठ और करबिगहिया छोर में छह सहित कुल 14 एटीएम दोनों साइड में खुलेंगी. खास बात यह है कि इस बार रेलवे एटीएम खोलने की जमीन बैंकों को फ्री में देगा. जबकि पहले एटीएम खोलने के लिए रेलवे बैंकों से चार्ज लेता था.
उन्होंने बताया कि दानापुर मंडल के 88 छोटे-बड़े स्टेशनों पर 144 एटीएम खोले जायेंगे, जहां से यात्री आसानी से रुपये निकाल सकेंगे. संबंधित विभागों को यह आदेश जारी कर दिया गया है, जल्द ही यात्रियों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि रेलवे यात्रियों के साथ कोई भी मरीज दुकान से दवा ले सकता है. दवा दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी.
दानापुर–आनंद विहार का परिचालन पुनर्बहाल
पटना. दानापुर एवं आनंद विहार के बीच चलने वाली 13257/13258 जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि दानापुर से इसका परिचालन 29 जून से एवं आनंद विहार से 30 जून से पुनर्बहाल हो रहा है. अवसंरचनात्मक कार्य के कारण इसका परिचालन रद्द किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement