पटना . बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के 11 अधिकारियों को सचिव एवं समकक्ष स्तर पर पदोन्नत किया है. प्रोमोशन पाने वालों में पटना, पश्चिम चंपारण, दरभंगा और मुंगेर के डीएम शामिल हैं. सभी को सचिव ग्रेड में वेतनमान का लाभ एक जनवरी, 2026 या उसके बाद प्रभार ग्रहण करने की तिथि से अनुमन्य होगा. दरभंगा के डीएम राजीव रौशन, आइसीडीएस के निदेशक कौशल किशोर, पर्यावरण विभाग में विशेष सचिव कंवल तनुज, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव रचना पाटिल, मुंगेर के डीएम अवनीश कुमार सिंह और पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को सचिव स्तर की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा कम्फेड के एमडी राज कुमार, योजना एवं विकास विभाग के विशेष सचिव हिमांशु कुमार राय, पश्चिम चंपारण (बेतिया) के डीएम दिनेश कुमार राय, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव मो नैय्यर इकबाल, शिक्षा वित्त निगम के एमडी मीनेंद्र कुमार और चकबंदी निदेशक राकेश कुमार भी सचिव स्तर पर अधिसूचित किये गये हैं. इन सभी अधिकारियों की वर्तमान पदस्थापना यथावत रहेगी, लेकिन अब वे सचिव स्तर की जिम्मेदारी निभायेंगे. एडीजी कुंदन कृष्णन को दिल्ली में स्थानिक आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार : वहीं, भारतीय पुलिस सेवा के 1994 बैच के अधिकारी और एडीजीपी, पुलिस मुख्यालय कुंदन कृष्णन को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वह विशेष कार्य पदाधिकारी (स्थानिक आयुक्त), बिहार भवन, नयी दिल्ली की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

