पटना : राज्य के लगभग 65 लाख सामाजिक पेंशन पाने वाले बुजुर्गों को अब प्रत्येक साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा. राज्य सरकार विभिन्न पेंशन योजना के तहत उनके खाते में पैसे भेजती है. लेकिन, इसको लेकर कोई मॉनीटरिंग सिस्टम नहीं बनाया गया था. जिस एकाउंट में सरकार की पेंशन जा रही है, वह पेंशनधारी जीवित है भी या नहीं.
Advertisement
पेंशन पाने वाले को देना होगा लाइफ सर्टिफिकेट
पटना : राज्य के लगभग 65 लाख सामाजिक पेंशन पाने वाले बुजुर्गों को अब प्रत्येक साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा. राज्य सरकार विभिन्न पेंशन योजना के तहत उनके खाते में पैसे भेजती है. लेकिन, इसको लेकर कोई मॉनीटरिंग सिस्टम नहीं बनाया गया था. जिस एकाउंट में सरकार की पेंशन जा रही है, वह पेंशनधारी […]
समाज कल्याण विभाग को मिली शिकायत के बाद पहली जुलाई से सभी पेंशनधारियों को बिहार के कॉमन सर्विस सेंटर और ब्लॉक में जाकर अंगूठा और आइ स्कैन कराना होगा. सीएससी में इसके लिए पेंशनधारियों को पांच रुपये देने पड़ेंगे, लेकिन ब्लॉक में यह बिल्कुल मुफ्त सुविधा होगी. इसके लिए मंगलवार को समाज कल्याण विभाग एवं सीएससी में एमओयू साइन हुआ है.
कागजात की होगी जांच
पेंशनधारी जब लाइफ सर्टिफिकेट के लिए सीएससी या ब्लॉक में पहुंचेंगे, तो उस जगह पर ही आधार से खाते का डिटेल मिला जायेगा. उसके बाद पेंशन लेने वाले की तस्वीर मिलायी जायेगी. बाद में उस व्यक्ति को अंगूठे का निशान और आंखों की पुतलियों का स्कैन किया जायेगा, ताकि उस व्यक्ति का रिकाॅर्ड एक ही लॉगिंग में रख दिया जाये और दूरी बार जब वह सर्टिफिकेट जमा करने आये, तो अंगूठा लगाते ही उस व्यक्ति का सारा डिटेल कंप्यूटर पर दिखने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement