26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीएम नीतीश ने की वित्त विभाग द्वारा आयोजित राजस्व प्राप्ति वाले विभागों की समीक्षा बैठक

पटना :राजधानी पटनामें1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वित्त विभाग द्वारा आयोजित राजस्व प्राप्त करने वाले विभागों की समीक्षा बैठक की. मुख्य रूप से वाणिज्य कर विभाग, परिवहन विभाग, निबंधन विभाग, खनन एवं भूतत्व विभाग तथा राजस्व एवं भूमि सुधार के प्रधान सचिवों/सचिवों ने विस्तार से अपने-अपने विभागोंके […]

पटना :राजधानी पटनामें1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वित्त विभाग द्वारा आयोजित राजस्व प्राप्त करने वाले विभागों की समीक्षा बैठक की. मुख्य रूप से वाणिज्य कर विभाग, परिवहन विभाग, निबंधन विभाग, खनन एवं भूतत्व विभाग तथा राजस्व एवं भूमि सुधार के प्रधान सचिवों/सचिवों ने विस्तार से अपने-अपने विभागोंके बारे में जानकारी दी.

वाणिज्य कर विभाग की सचिव श्रीमती प्रतिमा एस वर्मा ने अपने विभाग में टैक्स पेयर, एसजीएसटी, आईजीएसटी तथा करोंके पिछले छह वर्षों के तुलनात्मक कर संग्रह के संबंध में विस्तार से बताया. साथ ही विभाग द्वारा आगामी वर्ष के लिए कर संग्रहके लक्ष्य की जानकारी दी. परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने विभागके रेवन्यू सोर्सेज, टैक्स कलेक्शन, वाहनों की संख्या में हो रही वृद्धिके संबंध में जानकारी दी. निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने भी अपने विभाग की राजस्व प्राप्ति की स्थिति, विभाग द्वारा उठाये जा रहे कदमों, निबंधित दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन एवं ई-चालान की जानकारी दी.

खनन एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव श्रीमती हरजोत कौर ने राजस्व वृद्धि हेतु कार्य योजना एवं आने वाली नयी बालू नीति-2019 एवं नयी खनिज नियमावली लाने के संबंध में भी जानकारी दी. अवैध खनन के विरुद्ध की गयी कार्रवाईयोंके बारे में भी जानकारी दी गयी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भी अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी.

बैठक के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में बिजनेस बढ़ रहा है, लोगों की आमदनी बढ़ रहीहै. पहले से कर संग्रह भी बढ़ाहै. नयी दुकानें एवं मॉल खुल रहे हैं यह अच्छी बात है. मुख्यमंत्री ने कहा कि संपत्तिके पारिवारिक बंटवारे के आधार पर होने वाले निबंधन को और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. बिहार में वाहनों की संख्या बढ़ी है, इसका निबंधन और तीव्र गति से करने की जरूरत है. ई-रिक्शा को प्रमोट करने की जरूरत है.

पर्यावरण की सुरक्षा और वातावरण को शुद्ध रखने के लिए वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कमी लाने के लिये काम करना होगा. खनन एवं भूतत्व विभाग को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक एवं पर्यावरणीय दृष्टिकोण के महत्व वाले पहाड़ों की पहचान कर लेनी होगी और उसे संरक्षित रखना हमलोगों का दायित्वहै. हमें अपने धरोहरों को बचाना है.

बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, ऊर्जा, मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री राम नारायण मंडल, खान एवं भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सुभाष शर्मा, मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभागके अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, वित्त विभागके प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, खनन एवं भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती हरजोत कौर, वित्त (व्यय) विभागके सचिव राहुल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल, वाणिज्य कर विभाग की सचिव श्रीमती प्रतिमा एस वर्मा, मुख्यमंत्रीके सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री सचिवालयके अपर सचिव चंद्रशेखर सिंह, मुख्यमंत्रीके विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, परिवहन विभाग की राज्य परिवहन आयुक्त श्रीमती सीमा त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें