मामलों को तत्काल निबटाने के दिये गये निर्देश
पटना : अतिक्रमण से लेकर थाना निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने बैठक कर कई निर्देश दिये हैं. इसके अलावा लोक अदालत थाना की भूमि उपलब्धता की तैयारी के लिए सभी अंचलाधिकारी व भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिये.
डीएम ने कहा कि न्यायालय में दायर अतिक्रमण के 331 मामलों को तीन माह में निबटाया जाये. इसकी सूची तत्काल तैयार कर कार्रवाई की जाये. बाढ़ अंचल के बाढ़ थाना भवन निर्माण संबंधी अंचलाधिकारी बाढ़ को भूमि चिह्नित करने का प्रस्ताव दिया गया. हाथीदह थाना भवन के लिए मोकामा अंचल पदाधिकारी को रैयती जमीन, बेलछी थाना भवन के लिए सरकारी भूमि खोजी जा रही है. यहां प्राइवेट जमीन नहीं मिल रहा है.
रामकृष्णा नगर थाने के लिए चयनित जमीन गैरमजरूआ आम पोखर होने के कारण अन्य जमीन चिह्नित करने का निर्देश, दीदारगंज थाना के लिए अन्य हाइवे की जमीन को छोड़ कर अन्य जगह जमीन खोजने का निर्देश, अथमलगोला थाना भवन के लिए गैरमजरूआ, घोसवरी थाना भवन के लिए रैयती जमीन, खुशरुपुर थाना भवन के लिए रैयती जमीन, श्रीकृष्णापुरी थाना के लिए बिहार राज्य जल पर्षद की भूमि, अगमकुआं थाना के लिए बिहार राज्य आवास बोर्ड, कदमकुआं थाना के लिए आवास बोर्ड की जमीन व अन्य थानों के लिए जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव देने के लिए निर्देश दिये गये.