23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :महिंद्रा की गाड़ियां एक जुलाई से 36 हजार रुपये तक होंगी महंगी

पटना : महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियां एक जुलाई से मॉडलों के अनुसार 36,000 रुपये तक महंगी हो जायेंगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसीडेंट (ऑटोमोटिव सेक्टर) राजन वधेरा ने कहा कि पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि की गयी है. वधेरा ने बताया कि एआइएस सेफ्टी नॉर्म्स के कारण महिंद्रा की गाड़ियों को एयर बैग, […]

पटना : महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियां एक जुलाई से मॉडलों के अनुसार 36,000 रुपये तक महंगी हो जायेंगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसीडेंट (ऑटोमोटिव सेक्टर) राजन वधेरा ने कहा कि पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि की गयी है.

वधेरा ने बताया कि एआइएस सेफ्टी नॉर्म्स के कारण महिंद्रा की गाड़ियों को एयर बैग, ड्राइवर एवं सहयात्री के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, रीयर पार्किंग इत्यादि में नयी तकनीक से सुसज्जित किया गया है. उन्होंने बताया कि ओटोमोटिव क्षेत्र में महिंद्रा ने सर्वथा नयी तकनीक का विकास किया है और महिंद्रा एंड महिंद्रा सुरक्षा संबंधी रेगुलेटरी आवश्यकताओं का सदा स्वागत करती है. हम सभी वाहन प्रयोग करने वालों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.

सेफ्टी रेगुलेटरी जरूरतों के कारण गाड़ी के मूल्यों में इजाफा हुआ है और इस कारण ही हमें एक जुलाई, 2019 से अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. आशा है हमारे ग्राहकों का सहयोग पूर्ववत मिलता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें