पटना : गुरुवार को दानापुर रेलमंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचे और टर्मिनल पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर डक लाइन से पानी गिर रहा था. यह देख सीनियर मंडल अभियंता (मुख्यालय) शैलेश कुमार सिन्हा को सख्त निर्देश दिया कि मॉनसून की बारिश से एक-एक डक लाइन दुरुस्त करना निश्चित कर लें. वहीं, डीआरएम पटना जंक्शन सुबह 11:30 बजे पहुंचे और जंक्शन पर चल रहे एस्केलेटर, कैफेटेरिया और फर्श पर ग्रेनाइट आदि निर्माण कार्य को देखा.
Advertisement
अधूरा कार्य देख भड़के डीआरएम, पैसेंजर ट्रेन में यात्रा कर यात्रियों से लिया फीडबैक
पटना : गुरुवार को दानापुर रेलमंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचे और टर्मिनल पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर डक लाइन से पानी गिर रहा था. यह देख सीनियर मंडल अभियंता (मुख्यालय) शैलेश कुमार सिन्हा को सख्त निर्देश दिया कि मॉनसून की बारिश से एक-एक […]
प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर ग्रेनाइट व पुरानी टाइल्स के बीच गैप में जगह-जगह पानी जमा दिखा. यह देख डीआरएम ने फटकार लगायी. दो सप्ताह के अंदर समस्या को दूर करने के लिए कहा.
महिला डिब्बे में बैठे पुरुषों पर की गयी कार्रवाई
पैसेंजर ट्रेन जैसे ही दानापुर स्टेशन पहुंची, तो महिलाओं के लिए सुरक्षित डिब्बे में डीआरएम के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान दो दर्जन से अधिक यात्रियों को पकड़ा गया, जो सुरक्षित महिला डिब्बे में सफर कर रहे थे. इन सभी यात्रियों को रेलवे कोर्ट के समक्ष उपस्थित कर कार्रवाई की गयी.
वहीं, सफर के दौरान डीआरएम व सीनियर डीसीएम ने पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को यूटीएस मोबाइल एप को लेकर भी जागरूक किया. इस दौरान एक यात्री के स्मार्टफोन में यूटीएस एप डाउनलोड भी करवाया और टिकट बुक करने के बारे में जानकारी दी.
20 जुलाई तक चालू हो जायेगा एस्केलेटर
निरीक्षण के बाद डीआरएम ने कहा कि जंक्शन के पूर्वी छोर पर स्थित फुट ओवरब्रिज में दो एस्केलेटर लगाये जा रहे हैं. इसके साथ ही कैफेटेरिया का भी काम चल रहा है. एक फुट ओवरब्रिज पर भी काम किया जा रहा है. यह काम 20 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 20 जुलाई तक काम पूरा होने के बाद पटना जंक्शन आनेवाले यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement