Advertisement
पटना : बाल विवाह पर अंकुश को होगी स्कूलों के रजिस्टरों की जांच
बाल विवाह पर अंकुश को होगी स्कूलों के रजिस्टरों की जांच लगातार स्कूल नहीं आने वाली लड़कियों के घर जायेंगे सरकारी कर्मी पटना : समाज से बाल विवाह जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करने के लिए समाज कल्याण विभाग व शिक्षा विभाग मिलकर काम करेगा. आठवीं और 10वीं क्लास में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई […]
बाल विवाह पर अंकुश को होगी स्कूलों के रजिस्टरों की जांच
लगातार स्कूल नहीं आने वाली लड़कियों के घर जायेंगे सरकारी कर्मी
पटना : समाज से बाल विवाह जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करने के लिए समाज कल्याण विभाग व शिक्षा विभाग मिलकर काम करेगा. आठवीं और 10वीं क्लास में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाली छात्राएं लगातार स्कूल से गायब रहेंगी, तो उनके घर पर सरकारी कर्मी को भेजा जायेगा. विभागीय स्तर पर रजिस्टर की जांच होगी कि छात्रा कब से स्कूल नहीं आ रही है. इसको लेकर शिक्षा विभाग भी स्कूलों को निर्देश जारी करेगा.
आंगनबाड़ी सेविकाओं व आशा को भी मिलेगी जिम्मेदारी : आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को बाल विवाह रोकने की दिशा में पूर्व से कई निर्देश दिये गये हैं, लेकिन अब इन्हें घर-घर जाकर छात्राओं का रेकॉर्ड बनाना होगा. किस घर में कितनी लड़कियां हैं और कहां पढ़ने जाती हैं.
कहीं उनकी पढ़ाई बीच में छुड़ाकर शादी की बात, ताे नहीं हो रही है. इन सभी का रेकाॅर्ड रहने से किसी भी स्कूल में छात्राएं अचानक से लगातार स्कूल आना बंद करेंगी, ताे उनकी पहचान तुरंत हो पायेगी.
लड़कियों को किया जायेगा जागरूक
बाल विवाह होने के बाद लड़कियों को क्या परेशानी होती है. उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग की मदद से दी जायेगी. स्कूलों में मेडिकल स्टाफ जाकर लड़कियों को जागरूक करेंगे, ताकि जब भी किसी नाबालिग की शादी जबरन हो, तो वह उसका तुरंत विरोध करें. जागरूकता अभियान नियमित चलाया जायेगा.
ऐसे कर सकेंगे शिकायत
नाबालिग लड़कियां किस तरह से और कहां शिकायत कर सकेंगी, इसकी पूरी जानकारी दी जायेगी. स्कूलों में हेल्पलाइन नंबर के साथ किसके पास शिकायत करनी है, इसके बारे में दीवारों पर लिखा जायेगा. हर गांव की गलियों में नंबर डिस्प्ले किया जायेगा. साथ ही किसी भी सरकारी पदाधिकारी से लड़कियां शिकायत कर सकती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement