Advertisement
पटना सिटी : आइसीयू की तर्ज पर बनाया जायेगा दस बेडों का वार्ड
इमरजेंसी में खुलेगा कंट्रोल रूम, ड्यूटी में लगाये गये दो डॉक्टर प्राचार्य ने निरीक्षण कर व्यवस्था को देखा पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग व इमरजेंसी का निरीक्षण सोमवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने किया. निरीक्षण के दरम्यान चमकी बुखार के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शिशु […]
इमरजेंसी में खुलेगा कंट्रोल रूम, ड्यूटी में लगाये गये दो डॉक्टर
प्राचार्य ने निरीक्षण कर व्यवस्था को देखा
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग व इमरजेंसी का निरीक्षण सोमवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने किया. निरीक्षण के दरम्यान चमकी बुखार के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शिशु रोग की इरमजेंसी में आइसीयू की तर्ज पर दस बेडों का वार्ड विकसित करने को कहा.
प्राचार्य ने बताया कि स्थाई व्यवस्था के तहत यह बेड होंगे, जिसमें मॉनिटर व वेंटिलेटर के साथ जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता व सुविधा होगी. चमकी बुखार के पीड़ित तीन मरीजों का उपचार शिशु रोग विभाग में चल रहा है. प्राचार्य ने कहा कि विभागाध्यक्ष के माध्यम से अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर को आइसीयू के तर्ज पर बेड विकसित करने के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया कराने को कहा गया है. प्राचार्य ने विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया कि चमकी बुखार के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वर्तमान समय में शिशु रोग की इरमजेंसी में सीनियर दो डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी जाये ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
मरीजों की पैथोलॉजी जांच भी अस्पताल में ही हो, यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी प्राचार्य ने ली. प्राचार्य ने बताया कि अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि पीएमसीएच के तर्ज पर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सेंट्रल इमरजेंसी में भी कंट्रोल रूम बनवाइए.
फोन लगा कर वहां कर्मी की तैनाती करें ताकि इमरजेंसी में भर्ती किसी मरीज के बारे में जानकारी मिल सके. प्राचार्य के अनुसार यह व्यवस्था जुलाई माह से प्रभावी हो जायेगी. कंट्रोल रूम के कार्य करने से मरीजों को सुविधा मिलेगी, साथ ही यह भी पता चलेगा कि कौन डॉक्टर ड्यूटी पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement