27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : डीएम करेंगे वाटर लेवल की मॉनीटरिंग

वाटर लेवल कम होने पर बड़ी व छोटी गाड़ियों से पानी पहुंचाने का शुरू हुआ काम पटना : बिहार में बढ़ती गर्मी और पंचायतों में गिर रहे वाटर लेवल के बाद पीएचइडी विभाग ने सभी जिलों के डीएम को मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया है. विभाग के मंत्री विनोद नारायण झा ने सभी डीएम को […]

वाटर लेवल कम होने पर बड़ी व छोटी गाड़ियों से पानी पहुंचाने का शुरू हुआ काम
पटना : बिहार में बढ़ती गर्मी और पंचायतों में गिर रहे वाटर लेवल के बाद पीएचइडी विभाग ने सभी जिलों के डीएम को मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया है.
विभाग के मंत्री विनोद नारायण झा ने सभी डीएम को चापाकल को दुरुस्त करने और वाटर लेवल की हर दिन रिपोर्ट बनाकर उन गांव तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था करने को कहा है, जहां पानी पहुंचने में परेशानी हो रही है या जहां पानी को लेकर लोग परेशान हैं. वहीं, जहां टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है, वहां पानी पहुंचाने में छोटी गाड़ियों की जरूरत पड़े, तो उसे तुरंत हायर करने का निर्देश दिया गया है. पेयजल की समस्या से निबटने को 20 जिलों के लिए अभी 499 टैंकर के माध्यम से लोगों तक पानी पहुंचाया जा रहा है.
वहीं, किराये पर 150 से अधिक टैंकर, 50 छोटी गाड़ियां, बैलगाड़ी व टमटम से भी गांव में पानी पहुंचाया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि हर 15 दिन पर हमारे पास जिलों से रिपोर्ट आ रही है. जहां से भी काम में कोताही की शिकायत आयेगी, वहां के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई की जायेगी.
नियंत्रण कक्ष का नंबर जारी : मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष की जानकारी और नंबर बिहार के सभी आमलोगों तक पहुंचे, इसको लेकर विभाग ने अधिकारियों को प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है.
लोग शिकायतों के निबटारे के लिए 0612-2547222, 2545739, 2547171, 2547111 फोन कर सकते हैं. टॉल फ्री नंबर 18001231121 के माध्यम से भी शिकायत के निबटारे करने की व्यवस्था की गयी है.
अधिकारियों को टास्क, 19 को समीक्षा
पीएचइडी के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार के सुखाड़ प्रभावित प्रखंडों में पेयजल की उपलब्धता के मद्देनजर एक विशेष अभियान चलाया जायेगा.
जिसमें सभी अधीक्षक अभियंता, कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता अपने क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण करके कुछ बिंदुओं पर विशेष निगरानी रखेंगे और 19 को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभाग को पूरी जानकारी देंगे. वहीं, विभाग की ओर से तत्काल प्रभाव से अभी उन क्षेत्रों में तैनात अधिकारियों एवं कर्मियों को छुट्टी नहीं मिलेगी. अगर बिना बताये कोई छुट्टी पर जाते हैं, तो उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.
िवभाग के सचिव ने दिये कई निर्देश
वाटर टैंकर की संख्या बढ़ाएं. सभी महत्वपूर्ण जगहों पर वाटर टैंकर रहे.हर प्रखंड में कम से कम तीन से चार चापाकल मरम्मती दल रहे. हर दिन की रिपोर्ट तैयार करें. किसी भी कर्मी को छुट्टी नहीं मिले और जो इसका अनुपालन नहीं कर रहा हो, उन लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें