बिहटा : थाना क्षेत्र के आनंदपुर बिंद टोली से पास शुक्रवार को सोन नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा तटबंध पर ट्रैक्टर पलटने से उसके इंजन से दबकर चालक की मौत हो गयी.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया है.मृतक चालक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर बाजार निवासी धनेश्वर पासवान के 30 वर्षीय पुत्र बच्चू उर्फ कृष्णा पासवान के रूप में की गयी है.
Advertisement
ट्रैक्टर पलटने से दबकर चालक की गयी जान
बिहटा : थाना क्षेत्र के आनंदपुर बिंद टोली से पास शुक्रवार को सोन नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा तटबंध पर ट्रैक्टर पलटने से उसके इंजन से दबकर चालक की मौत हो गयी.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया है.मृतक चालक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर बाजार निवासी धनेश्वर […]
बताया जाता है अपने गांव से चालक कृष्णा पासवान ट्रैक्टर लेकर सोन नदी में बालू लादने सुरक्षा तटबंध के रास्ते परेव जा रहा था.वह रास्ते में जैसे ही बिंद टोली के सामने पहुंचा तो उसका ट्रैक्टर व ट्राली अनियंत्रित होकर सुरक्षा तटबंध से नीचे गड्ढे में पलट गया.हादसे में ट्रैक्टर के इंजन से वह दब गया.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने वहां जाकर काफी मशक्कत के बाद चालक को अचेतावस्था में ट्रैक्टर के इंजन के नीचे से बाहर निकाला .
घटना की सूचना बिहटा पुलिस को दी.ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचा,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.बताया जाता है कि उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी.थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.मृतक के परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा रहा.बताया जाता है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था.वह दूसरे का ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था.उसको दो पुत्र 8 वर्षीय दीपू कुमार और 6 वर्षीय देवराज हैं.उसकी मौत की खबर मिलते ही पत्नी तेतरी देवी पुत्र दीपू कुमार तथा देवराज सहित परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement