बिहटा : बुधवार को अचानक आये आंधी- पानी के बाद से प्रखंड की बिजली व्यवस्था चरमरा- सी गयी है.लोग तब आक्रोशित हो गये जब 36 घंटे बाद भी यहां बिजली व्यवस्था सुचारु नहीं की गयी.वहीं, एयरफोर्स पावर सबस्टेशन बिहटा में गुरुवार की देर रात विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए जुटे सैकड़ों लोगों ने कनीय अभियंता मो महजुल अशरफ पर जानलेवा हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया था.
Advertisement
बिहटा में बिजली के लिए हंगामा, दो ऑपरेटरों को भी पीटा
बिहटा : बुधवार को अचानक आये आंधी- पानी के बाद से प्रखंड की बिजली व्यवस्था चरमरा- सी गयी है.लोग तब आक्रोशित हो गये जब 36 घंटे बाद भी यहां बिजली व्यवस्था सुचारु नहीं की गयी.वहीं, एयरफोर्स पावर सबस्टेशन बिहटा में गुरुवार की देर रात विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए जुटे सैकड़ों लोगों ने कनीय […]
हंगामा करने वाली भीड़ ने इस दौरान दो ऑपरेटरों हेमंत कुमार व बिरजू कुमार के साथ भी गाली गलौज की और पीटा.इतना ही नहीं जबरन उस पावर स्टेशन से सारे फीडरों की आपूर्ति को बाधित करा दिया. इसमें वायुसेना सहित सारी फैक्ट्रियां व अन्य गांव शामिल हैं.कनीय अभियंता से मारपीट व पावर हाउस में हंगामे की सूचना पर पहुंची बिहटा पुलिस को देख हंगामा करने वाले लोग भाग निकले.
पुलिस ने घायल कनीय अभियंता मो महजुल अशरफ को तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया है.बिहटा थाना में इस संबंध में कनीय अभियंता मो महजुल अशरफ की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. इसमें अशोक हिंदुस्तानी सहित 10 अज्ञात लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है.
कानून हाथ में लेने वालों से सख्ती से निबटेंगे : पुिलस
थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि पुलिस ने काफी समझाकर लोगों को वहां से हटाया था.काम अधिकारी कर ही रहे थे.ऐसे में उन पर हमला करना गलत है.कानून हाथ में लेने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement