Advertisement
पटना : खबर छपी तो रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में हाथोंहाथ जमा हुए छात्राओं के फॉर्म
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में छात्राओं की कतार को समाप्त कर दिया गया है. प्रभात खबर में चार छात्राओं के बेहोश होने की छपी खबर के बाद कॉलेज प्रशासन तत्काल हरकत में आया और उनके द्वारा तत्काल छात्राओं की कतार नहीं लगवाने का निर्णय ले लिया गया. चूंकि छात्राओं की फीस […]
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में छात्राओं की कतार को समाप्त कर दिया गया है. प्रभात खबर में चार छात्राओं के बेहोश होने की छपी खबर के बाद कॉलेज प्रशासन तत्काल हरकत में आया और उनके द्वारा तत्काल छात्राओं की कतार नहीं लगवाने का निर्णय ले लिया गया. चूंकि छात्राओं की फीस माफ है और उन्हें चालान नहीं जमा कराना था, इसलिए उनका फॉर्म सीधे हैंड-टू-हैंड ले लिया गया. उसकी स्क्रूटनी करके उनकी लिस्ट जारी कर दी जायेगी. जबकि पहले प्रत्येक छात्राओं को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा था, जिसमें पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी की वजह से छात्राएं बेहोश हो जा रही थीं.
रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में तीन काउंटरों पर नामांकन हो रहा था, जिसे बढ़ा कर बुधवार को चार कर दिया गया. हालांकि भीड़ फिर भी काफी थी और गर्मी भी अधिक थी, लेकिन पहले की तरह अव्यवस्था नहीं हुई और पहले के मुकाबले आसानी से फॉर्म भरा जा रहा था. कॉलेज के प्राचार्य बलिराम सिंह ने कहा कि छात्राओं की दिक्कत को देखते हुए आज कई सारे निर्णय लिये गये.
एक काउंटर बढ़ा दिया गया. लगभग नामांकन अब हो चुके हैं. कुछ दो-तीन सौ छात्र और बच गये हैं, जिनका नामांकन गुरुवार को ले लिया जायेगा.
कैटेगरी वाइज नामांकन नहीं लेने से हो रही दिक्कत : पहले कैटेगरी वाइज नामांकन लिये जाते थे. इससे अलग-अलग दिन अलग-अलग कैटेगरी का नामांकन होता था लेकिन वर्तमान प्रक्रिया में एक ही साथ सभी कोर्स व सीटों के लिए नामांकन की लिस्ट निकाल दी गयी है. इससे पीपीयू में अव्यवस्था हो गयी है. अगर अलग-अलग नामांकन लें, तो इस तरह की दिक्कत नहीं आयेगी.
एएन कॉलेज में चालान कटाने को लेकर लगी रही लंबी कतार : एएन कॉलेज में चालान कटाने को लेकर लंबी कतार लगी रही. सबसे अधिक समस्या चालान की वजह से हो रही है. ऑनलाइन नामांकन में भी चालान सिस्टम बरकरार रखने के कारण छात्रों की समस्या खत्म नहीं हो रही है.
फर्स्ट लिस्ट से नामांकन की अंतिम तिथि आज
बताते चलें कि गुरुवार को ही फर्स्ट लिस्ट के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि है. इसके बाद 14 को सेकेंड लिस्ट जारी की जायेगी. इस बीच जिन छात्रों का नाम इधर-से-उधर हो गया है, उनमें सुधार के लिए पोर्टल भी खोला गया था. सेकेंड लिस्ट में ऐसे छात्रों को प्राथमिकता दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement