पटना : पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ संजय जायसवाल को लोकसभा में सत्तारूढ़ दल का मुख्य सचेतक मनोनीत किया गया है. वह पश्चिम चंपारण (बेतिया) से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गये हैं. डॉ जायसवाल भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. इनकी पहचान एक कुशल चिकित्सक के रूप में भी है.
उनके मुख्य सचेतक बनने पर उपाध्यक्ष देवेश कुमार, सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विनय सिंह, मिथिलेश तिवारी, अनिल शर्मा, राजेन्द्र सिंह, राधा मोहन शर्मा, प्रमोद चन्द्रवंशी, सुशील चौधरी, अनिल सिंह, अर्जुन सहनी, रूप नारायण मेहता, प्रवीण दास तांती, अमृता भूषण, सजल झा, पिंकी कुशवाहा, संजय सिंह टाइगर, प्रेम रंजन पटेल, निखिल आनंद, राजीव रंजन, अरविंद ठाकुर समेत अनेक नेताओं ने बधाई दी है.