Advertisement
पालीगंज : कार से जा रहे मुखियापति पर फायरिंग, गोली लगी, रेफर
पालीगंज : खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार में पटना-अरवल सीमा पर मंगलवार की देर शाम मुखिया पति पर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें मुखियापति घायल हो गये. भागते समय अपराधियों की एक बाइक घटनास्थल पर छूट गयी. घटना की सूचना होते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची. इसी दौरान ग्रामीणों के […]
पालीगंज : खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार में पटना-अरवल सीमा पर मंगलवार की देर शाम मुखिया पति पर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें मुखियापति घायल हो गये. भागते समय अपराधियों की एक बाइक घटनास्थल पर छूट गयी. घटना की सूचना होते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची.
इसी दौरान ग्रामीणों के सहयोग से मुखिया पति को अरवल सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. परियारी पंचायत की मुखिया हेमंती देवी के पति आनंद पासवान स्कॉर्पियो से अरवल से अपने घर लौट रहे थे. अभी वह इमामगंज करपी मोड़ पर पहुंचे ही थे कि दो बाइकों पर सवार अपराधियों ने स्कॉर्पियो पर फायरिंग करने लगे. जिसमें मुखिया पति आनंदी पासवान को एक बांह में और एक गोली कमर में लगी.
अचानक हुई गोलीबारी से बाजार के दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे. कुछ ही देर में बाजार में सन्नाटा हो गया. ग्रामीणों की मानें तो इस घटना में 8-10 राउंड फायरिंग होने की सूचना है. पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक जब्त की है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस इमाम बाजार में कैंप कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement