बिक्रम में टेंपो पर ट्रैक्टर पलटने से पांच लोगों की हो गयी थी मौत
फुलवारीशरीफ : संपतचक प्रखंड अंतर्गत लंका कछुआरा पंचायत के अलाबक्सपुर गांव से तिलक समारोह में पालीगंज जाने के दौरान बिक्रम में ऑटो पर बालू लोडेड ट्रैक्टर पलट जाने से पांच लोगों की मौत के बाद जब मंगलवार को लाश गांव पहुंची तो पूरे गांव में कोहराम मच गया. बच्चों और महिलाओं की चीत्कार से लोगों का कलेजा मुंह को आ गया.
काफी देर परिजन अपने-अपने घरों के मृतकों के शवों के साथ लिपट कर विलाप करते रहे. गमगीन माहौल में जब एक साथ उठीं पांच अथरियां तो पूरा अलाबक्सपुर गांव एक बार फिर चीत्कार उठा. आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों का हुजूम अलाबक्सपुर गांव में उमड़ पड़ा था. लोग एक-दूसरे के विलाप करते परिजनों को सांत्वना देने में जुटे और खुद भी रोने बिलखने लगते.
वहीं मसौढ़ी के पूर्व जदयू विधायक अरुण कुमार मांझी, संपतचक के उप प्रमुख रंजीत कुमार टप्पू लंका कछुआरा पंचायत के मुखिया रानी कुमारी, सुरेश यादव गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार के लोगों को ढांढ़स बंधाया और सरकार की ओर से दी जाने जाने वाली आपदा राहत के चार-चार लाख का चेक संपतचक प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा कुमारी के द्वारा मृतकों के परिजनों को दिया गया. पहले स्थानीय जन प्रतिनिधियों और बीडीओ बीस-बीस हजार का ही राहत राशि देने गांव पहुंचे थे.
मंगलवार की देर शाम जब इसकी जानकारी जब मसौढ़ी के पूर्व विधायक अरुण कुमार मांझी को हुई तो जिलाधिकारी से बातकर तत्काल मुख्यमंत्री आपदा राहत के चार-चार लाख की राशि का चेक दिलाया गया.
बता दें की गौरीचक के अलाबक्सपुर गांव से मनोज मांझी की बेटी का तिलक चढ़ाने लोग ऑटो से पालीगंज के सेहरा गांव जाने के बजाये रास्ता भटक कर बिक्रम पहुंच गये. बिक्रम में ही तिलक में जा रहे लोगों से भरा ऑटो की टक्कर बालू लोडेड ट्रैक्टर से हो गयी और हादसे में ऑटो दस फिट गड्ढे में जा गिरा था.
इतना ही नहीं धक्का मारने वाला ट्रैक्टर पलटा मारते हुए ऑटो पर पलट गया. जिसमें दबकर ऑटो चालक लखीपुर कोली निवासी बजरंगी सिंह, अलाबक्सपुर मुसहरी टोला निवासी राकेश मांझी, उमेश मांझी, विनोद मांझी, पप्पू मांझी समेत पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी.