Advertisement
JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, बोले नीतीश- मोदी सरकार में शामिल नहीं होना विरोध नहीं
सीएम ने की जदयू के सदस्यता अभियान की शुरुआत पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी पार्टी केंद्र की मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी.लेकिन, जदयू का शामिल नहीं होना विरोध की बात नहीं है. शनिवार को प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान की शुरुआत करते […]
सीएम ने की जदयू के सदस्यता अभियान की शुरुआत
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी पार्टी केंद्र की मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी.लेकिन, जदयू का शामिल नहीं होना विरोध की बात नहीं है. शनिवार को प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए नीतीश ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है, जनता ने उन्हें जनादेश दिया है. वो काम करें, हम उनके साथ खड़े हैं. अगला बिहार विधानसभा चुनाव जदयू और भाजपा मिलकर लड़ेगा.
सांकेतिक भागीदारी की कोई आवश्यकता नहीं है. शाम के चार बजे पार्टी दफ्तर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि जदयू को एक मंत्री पद देने का प्रस्ताव भाजपा की तरफ से आया था. इस पर जदयू में सबसे बात की. सभी ने कहा कि सांकेतिक भागीदारी की कोई आवश्यकता नहीं है. इसलिए मंत्री पद नहीं लिया. हमलोगों की अलग सोच है. इसलिए ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि हमलोगों ने विरोध किया है. भाजपा के लोगों ने सोचा होगा कि एनडीए के सहयोगी दलों को भी मंत्री पद में भागीदारी मिलनी चाहिए, इसलिए प्रस्ताव भेजा होगा.
पार्टी सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि लगातार इसकी संख्या बढ़ती जा रही है. प्रत्येक तीन साल पर सदस्यता अभियान चलाया जाता है. अभी पार्टी के बिहार में पचास लाख सदस्य हैं. इसके अलावा देश भर में इसकी संख्या सोलह लाख पहुंच गयी है. मुख्यमंत्री ने पूर्व अध्यक्ष जार्ज फर्नांडीस को याद करते हुए कहा कि देखिये, पार्टी कहां से कहां पहुंच गयी. अरुणाचल प्रदेश में जदयू को राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा दिये जाने पर वहां के नेताओं को बधाई दी.
नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल
नीति आयोग की 15 जून की बैठक के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसमें वे शामिल होंगे. साथ ही बिहार की भलाई के संबंध में अपनी बात रखेंगे. बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने से इंकार करने पर नीतीश ने कहा कि सबका अपना-अपना विचार है. कौन क्या बोलता है, हमें इससे मतलब नहीं है.
प्रशांत किशोर के काम से कोई आपत्ति नहीं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर को ममता बनर्जी के रणनीतिकार के रूप में काम करने में भाजपा की तरफ से कोई आपत्ति नहीं आयी है.
वे पिछले साल सितंबर में जदयू में शामिल हुए हैं. उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उनके मार्गदर्शन में इलेक्शन स्ट्रेटेजी चलता है. उनका संगठन किस रूप में काम करता है इससे पार्टी का कोई संबंध नहीं है. देश की सभी रिजनल पार्टियों से उनका संबंध है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जदयू के शामिल होने संबंधी रणनीति पर पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष समय पर निर्णय लेंगे.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज
जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग में शुरू होगी. इस बैठक में जदयू संगठन के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी का चयन होगा और पार्टी के सांगठनिक चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा होगी. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement