10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेरा किया मीठा लागै से संगत हुई निहाल, सजा विशेष दीवान

पटना सिटी : तेरा किया मीठा लागै . एक पिता एकस के हम बारिक, जैसे शबद कीर्तन से शुक्रवार को संगत निहाल हो गयी. मौका था सिख पंथ के पांचवें गुरु श्री अर्जुन देव जी महाराज के 413 वें शहीदी पर्व तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सजे विशेष दीवान का. दीवान में कथावाचक […]

पटना सिटी : तेरा किया मीठा लागै . एक पिता एकस के हम बारिक, जैसे शबद कीर्तन से शुक्रवार को संगत निहाल हो गयी. मौका था सिख पंथ के पांचवें गुरु श्री अर्जुन देव जी महाराज के 413 वें शहीदी पर्व तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सजे विशेष दीवान का. दीवान में कथावाचक ज्ञानी सुखदेव सिंह व प्रो लाल मोहर उपाध्याय ने कहा कि गुरु महाराज ने अपने जीवन दर्शन में आध्यात्मिक व सांसारिक उन्नित के लिए एक पिता एकस के हम बारिक, ना कोई बैरी न ही बेगाना का संदेश दे मानव को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया.इसकी प्रासंगिकता आज के बदले परिवेश में बढ़ गयी है क्योंकि गुरु जी का सिद्धांत समाज को एकता व अखंडता के सूत्र में पिरोने का सशक्त माध्यम है.

इस मौके पर हुजूरी रागी जत्थों में भाई बिक्रम सिंह, भाई नविंदर सिंह व भाई जोगिंदर सिंह ने वैराग्मय कीर्तन किया. हालांकि, सुबह में कीर्तन आशा दी वार भाई हरभजन सिंह व शबद कीर्तन नविंदर सिंह ने किया. इससे पहले दो दिनों से चल रहे गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति हुई. इसके बाद तख्त के साहिब के वरीय मीत ग्रंथी ज्ञानी बलदेव सिंह ने विश्व शांति व भाईचारे के लिए अरदास किया. इसके बाद अमृत बांटा कार्यक्रम में तीस लोगों ने अमृत छका.
विशेष दीवान में हुए शामिल
विशेष दीवान में श्रद्धा अर्पित करने के लिए तख्त श्री हरमंदिर साहिब प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, भूपेंद्र सिंह साधु, अमरजीत सिंह सम्मी, अधीक्षक दलजीत सिंह, प्रबंधक दिलीप सिंह पटेल, महाकांत राय, पपींद्र सिंह, सूरज सिंह, हरनाम सिंह, भोला सिंह, सोनू सिंह, के साथ सरदार प्रेम सिंह, इंद्रजीत सिंह बग्गा, देवेंद्र सिंह व माता साहिब स्त्री सत्संग सभा की सदस्य पहुंचे . विशेष दीवान में प्रो लाल मोहर उपाध्याय की रची पुस्तक सुखमणि साहिब संदेश का वितरण किया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel