पटना : जिले में जल्द ही पैक्स समितियों का चुनाव होगा. शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने पैक्स निर्वाचन को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में पैक्सों के प्रस्तावित प्रारूप मतदाता सूची पर समिति का अनुमोदन, निर्वाचन देय पैक्सों का निर्वहन शुल्क के साथ प्रस्ताव प्राधिकार उपलब्ध कराने व एक चरण में ही चुनाव होने को लेकर निर्णय लिये गये.
Advertisement
एक चरण में ही 295 पैक्स का चुनाव कराने का प्रस्ताव
पटना : जिले में जल्द ही पैक्स समितियों का चुनाव होगा. शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने पैक्स निर्वाचन को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में पैक्सों के प्रस्तावित प्रारूप मतदाता सूची पर समिति का अनुमोदन, निर्वाचन देय पैक्सों का निर्वहन शुल्क के साथ प्रस्ताव प्राधिकार उपलब्ध कराने व एक चरण में ही चुनाव होने […]
इसके अलावा चुनाव के लिए मतदान पेटिका, चुनाव के लिए कर्मियों की व्यवस्था व चुनाव की समय विधि- व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 23 प्रखंडों में पैक्सों की संख्या 331 है, मगर निर्वाचन योग्य 295 पैक्स, बूथों की संख्या 654 और मतदाताओं की संख्या 361422 है. पैक्स के चुनाव के लिए संभावित मतदान भवनों की संख्या 295 है. सभी पैक्स के मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन होगा. इसके अलावा मतगणना का कार्य प्रखंड कार्यालय में ही कराया जायेगा.
किस प्रखंड में कितने सदस्य व पैक्स की संख्या
जिलाधिकारी ने बताया कि पटना सदर अनुमंडल में पटना सदर प्रखंड में पैक्स की संख्या सात, सदस्यों की संख्या 7446 है. संपतचक प्रखंड में पैक्स की संख्या सात, सदस्यों की संख्या 11569 है. फुलवारीशरीफ प्रखंड में पैक्स की संख्या आठ, सदस्यों की संख्या 10867 है. वहीं, पटना सिटी अनुमंडल के फतुहा प्रखंड में पैक्स की संख्या 15, सदस्यों की संख्या 16388 है.
दनियावां प्रखंड में पैक्स की संख्या छह, सदस्यों की संख्या 10595 है. खुसरूपुर प्रखंड पैक्स की संख्या सात, सदस्यों की संख्या 13346 है. मसौढ़ी प्रखंड में पैक्स की संख्या 17, सदस्यों की संख्या 30062 है. पुनपुन प्रखंड में पैक्स की संख्या 14 तथा सदस्यों की संख्या 12613 है. धनरूआ प्रखंड में पैक्स की संख्या 20, सदस्यों की संख्या 22448 है.
पालीगंज पैक्स की संख्या 24, सदस्यों की संख्या 26230 है. दुल्हिनबाजार पैक्स की संख्या 12, सदस्यों की संख्या 14281 है. बिक्रम प्रखंड में पैक्स की संख्या 16, सदस्यों की संख्या 15221 है. नौबतपुर प्रखंड में पैक्स की संख्या 15, सदस्यों की संख्या 21004 है. मनेर प्रखंड पैक्स की संख्या 19, सदस्यों की संख्या 29906 है. बिहटा प्रखंड में पैक्स की संख्या 19, सदस्यों की संख्या 24523 है. दानापुर प्रखंड में पैक्स की संख्या 13, सदस्यों की संख्या 20605 है.
बाढ़ प्रखंड में पैक्स की संख्या 13, सदस्यों की संख्या 12191 है. बेलछी प्रखंड में पैक्स की संख्या सात, सदस्यों की संख्या 6375 है. अथमलगोला प्रखंड पैक्स की संख्या आठ, सदस्यों की संख्या 7586 है. पंडारक प्रखंड में पैक्स की संख्या 13, सदस्यों की संख्या 12514 है. मोकामा प्रखंड में पैक्स की संख्या 12, सदस्यों की संख्या 9072 है. घोसवरी प्रखंड में पैक्स की संख्या आठ, सदस्यों की संख्या 6681 है. वहीं, बख्तियारपुर प्रखंड में पैक्स की संख्या 15 व सदस्यों की संख्या 19899 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement