Advertisement
पटना : 8वीं का अपहृत छात्र तीन दिन बाद सकुशल बरामद, आठ अपहरणकर्ता पकड़ाये, पिता से मांगी थी 60 लाख की फिरौती
तीन नवगछिया से, चार बिदुपुर से और एक राघोपुर से पकड़े गये अपहरणकर्ता पटना/बिदुपुर/पटनासिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र से 31 मई को हुए डीपीएस (दीदारगंज स्थित) के आठवीं के छात्र रजत कुमार को पटना पुलिस की टीम ने भागलपुर के नवगछिया के गोट खरीक गांव से सकुशल बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस […]
तीन नवगछिया से, चार बिदुपुर से और एक राघोपुर से पकड़े गये अपहरणकर्ता
पटना/बिदुपुर/पटनासिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र से 31 मई को हुए डीपीएस (दीदारगंज स्थित) के आठवीं के छात्र रजत कुमार को पटना पुलिस की टीम ने भागलपुर के नवगछिया के गोट खरीक गांव से सकुशल बरामद कर लिया है.
इसके साथ ही पुलिस ने अपहरण की घटना को अंजाम देने में शामिल आठ लोगों को पकड़ लिया है. इसमें तीन को नवगछिया से और पांच को बिदुपुर और एक को राघोपुर के रूस्तमपुर गांव से पकड़ा गया है. अपहरणकर्ताओं के पास से हथियार भी बरामद की गयी है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसअाइटी का किया गया था गठन
दीदारगंज थाने के बिसकुलिया के रहने वाले व ट्यूशन पढ़ाने वाले रंजीत कुमार का पुत्र रजत कुमार 31 मई की शाम छह बजे चिकेन लाने के लिए घर के बगल में चिकेन शॉप में गया. इसी दौरान उसका कोई जानने वाला पहुंचा और उसे बाइक से बैठा कर ले गया.
देर रात तक उसके वापस नहीं पहुंचने पर पिता रंजीत कुमार ने दीदारगंज थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. लेकिन उस समय पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसी बीच एक जून को अपहरणकर्ताओं ने रंजीत कुमार से 60 लाख की फिरौती मांग दी. मामला पुलिस के पास पहुंचा तो एसएसपी गरिमा मलिक ने एसआइटी का गठन कर बरामदगी का निर्देश दिया.
पुलिस ने मामले में वैशाली के प्रोफेशनल गिरोह की संलिप्तता पायी. एसआइटी की टीम के साथ बिदुपुर, राघोपुर एवं औद्योगिक थानों की पुलिस ने बिदुपुर थाना क्षेत्र के कथौलिया गांव में रविवार की देर रात छापेमारी की. एसआइटी ने कथौलिया गांव स्थित संजीत राय के घर पर छापेमारी की, लेकिन रजत की बरामदगी नहीं होने पर बच्चु राय के घर में छापेमारी की और उसके पुत्र रोशन कुमार को हिरासत में ले लिया.
रोशन की निशानदेही पर रहिमापुर गांव से राहुल कुमार, पिता अरविंद सिंह और चाचा विजय सिंह को पकड़ लिया. इसके बाद राघोपुर के रुस्तमपुर गांव में छापेमारी कर जयप्रकाश को पकड़ा. इनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने सोमवार के अहले सुबह छात्र रजत को भागलपुर के नवगछिया से बरामद कर लिया है. अन्य अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने बताया कि फिलहाल छापेमारी जारी है. छात्र के पिता ने बताया कि फिलहाल उन्हें बेटे की बरामदगी की जानकारी नहीं मिली है.
पड़ोसी देता था धमकी
रजत के पिता रंजीत कुमार ने पुलिस को बताया था कि घर के आसपास में रहने वाले पड़ोसी भी धमकी देते थे. पुलिस की मानें तो पिता ने बताया है कि पड़ोस में रहने वाले दंपति की ओर से अक्सर कहा जाता था कि बेटी पटना पढ़ने जाती है उठवा लेंगे, बेटा को ट्रैक्टर से कुचलवा देगे.
इसमें पड़ोसी शिवशंकर यादव भी सहयोग करते थे. सबलपुर का विकास भी अक्सर उल्टा-सीधा बोलता था. सूत्रों के अनुसार, दीदारगंज के बिसकुलिया में हाल में ही रंजीत कुमार ने अपना घर बनवाया था. वे आरा में एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं. मकान बनवाने के बाद ही वे उस इलाके में कुछ लोगों की नजर पर चढ़ गये थे और इसके बाद ही घटना को अंजाम दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement