पटना : सरकार के आदेश पर गुरुवार को उपकारा झंझारपुर और दाउद नगर को छोड़कर राज्य की सभी कारागारों में छापे मारे गये. केंद्रीय और मंडल कारा को डीएम – एसपी ने चेक किया. उपकारागारों को एसडीओ- एसडीपीओ ने छापेमारी की. चेकिंग में कुछ जगहों से नकदी, चाकू , छोटी कैंची, तार को पीटकर बनाया गया हथियार, मोबाइल – चार्जर, नशीले पदार्थ सहित कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं.
छापेमारी के दौरान सभी जेलों की एक-एक सेल, सुरक्षा इंतजाम और जेल अस्पताल तक को देखा गया. जेल अस्पताल में मरीज नियमानुसार भर्ती हुआ है यह भी देखा गया.