23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर तक नाले पर तैयार हो जायेगी सड़क

पटना : शहर के लोगों को जल्द ही एक और सड़क मिल जायेगी. बेली रोड के दीघा-आशियाना मार्ग के ठीक सामने से जाने वाले नाले पर सड़क निर्माण का काम इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. रास्ते का निर्माण पथ निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है. इसमें राजा बाजार […]

पटना : शहर के लोगों को जल्द ही एक और सड़क मिल जायेगी. बेली रोड के दीघा-आशियाना मार्ग के ठीक सामने से जाने वाले नाले पर सड़क निर्माण का काम इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. रास्ते का निर्माण पथ निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है. इसमें राजा बाजार फ्लाइओवर से पाया नंबर 35 के सामने से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. सड़क की लंबाई 1.70 किमी रहेगी. लागत लगभग 15 करोड़ रुपये के लगभग है.

गर्दनीबाग, अनिसाबाद के लिए सुविधा : इस रास्ते के निर्माण पूरा होने से लोगों को सगुना मोड़ की तरफ से एयरपोर्ट जाने में आसानी होगी. वहीं अगर कोई पुनाईचक मोड़ से विकास भवन या फिर इको पार्क होते हुए चितकोहरा पुल की तरफ जाता है तो वहां से एयरपोर्ट और फिर नये मार्ग से दीघा-आशियाना मोड़ के पास निकल सकता है. गर्दनीबाग और अनिसाबाद से भी सगुना मोड़ जाने के लिए लोगों को नये रास्ते से आसानी होगी. इस मार्ग से करीब दो लाख आबादी को रोजाना फायदा होगा.
दो रास्तों में बंट जाती है सड़क
यह सड़क आगे चल कर दो रास्तों में विभक्त हो जाती है. सड़क राजा बाजार के दीघा-आशियाना मोड़ के ठीक सामने से होकर जायेगी. जो एक तरफ राइडिंग रोड (एयरपोर्ट मार्ग) पर स्थित अरण्य भवन के पास आकर मिलेगी, जबकि दूसरी सड़क बीच में विभक्त हो वेटनरी कॉलेज के पास चली जायेगी. बेली रोड के मुहाने से 300 मीटर तक नाले पर फोरलोन है. आगे 1. 4 किमी की सड़क दो लेन की होगी.
बिजली के पोल-खंभों से परेशानी
बीते दो माह से प्रोजेक्ट का काम थोड़ा धीमा हो गया है. इसमें आगे के निर्माण के लिए बिजली के खंभों को हटाया जाना है. पथ निर्माण के अधिकारियों के अनुसार बिजली विभाग की ओर से काम को तेज नहीं किया जा रहा है. बिजली पोल हटाने के पहले अब तक वहां नयी व्यवस्था नहीं है. इससे निर्माण प्रभावित हो रहा है.
जून के पहले सप्ताह तक जारी होगा बेली रोड के समानांतर सड़क निर्माण का टेंडर
बेली रोड के समानांतर पुनाइचक से सगुना मोड़ तक सड़क निर्माण के लिए जून के पहले सप्ताह तक निविदा प्रकाशित की जायेगी. इस सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग की ओर से किया जाना है.
80 करोड़ रुपये से बनने वाली यह सड़क 12 मीटर चौड़ी और छह किमी लंबी होगी. इसे दो साल में पूरा करना है. यह प्रोजेक्ट लगभग दो वर्ष पुराना है. इसमें कई तकनीकी पेच फंस गये थे. जिसे अब सुलझाया लिया गया है. बेली रोड के समानांतर सड़क पुनाइचक में इंदिरा भवन के पास से शुरू होगी. ललित भवन तक बेली रोड के समानांतर रहेगी.
यहां से घूम जायेगी. फिर न्यू पुनाईचक, एसबीआइ बैंक रोड होते पुनाइचक बिजली ऑफिस तक जायेगी. वहां से दीप नारायण सिंह सहकारी संस्थान के सामने से होते एजी कॉलोनी के पास दो भागों में बंट जायेगी. एक सड़क समनपुरा, फ्रेंड्स कॉलोनी होते आशियाना-दीघा रोड में मिल जायेगी. दूसरी पासपोर्ट सेवा केंद्र होते रूकनपुरा फ्लाइओवर के पास बेली रोड में मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें