पटना : राज्य में 2019 के लोकसभा चुनाव में 2014 की तुलना में 4.66 फीसदी अधिक महिलाओं ने वोट दिये. राज्य में इस बार 59.92 फीसदी महिलाओं ने जबकि 55.26 फीसदी पुरुषों ने वोट दिये. पूरे देश में 79 महिलाएं जीतकर लोकसभा में पहुंची हैं. बिहार से तीन महिलाएं चुनाव जीत कर संसद पहुंचीं.
2014 की तुलना में इस बार 2.26 फीसदी अधिक महिलाओं ने वोट किया है. 2014 में 57.66 फीसदी महिलाओं ने वोट किया था. 2009 में 44.47 फीसदी महिलाओं ने वोट किया था.
2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में 7 सात करोड़ 12 लाख 16 हजार 290 मतदाताओं में से तीन करोड़ 75 लाख 35 हजार 447 पुरुष और तीन करोड़ 35 लाख 25 हजार 712 महिला वोटरों ने वोट किया. राज्य में सबसे अधिक 71.64 फीसदी महिलाओं ने वोट किया. उनकी तुलना में सुपौल में 60.25 फीसदी पुरुषों ने वोट किया.
राष्ट्रीय औसत पर 1962 में 47 फीसदी महिलाओं ने वोट किया था जो 2014 में बढ़कर 66 फीसदी हो गया. चुनाव विशेषज्ञ राजीव कुमार कहते हैं कि महिलाओं में सामाजिक स्तर पर विकास होने, उनके लिए कई योजनाएं चलाने आदि को लेकर महिलाओं में जागृति आयी है. शराबबंदी से महिलाओं में विकास की रफ्तार बढ़ी है. सामाजिक विकास का असर महिलाओं में देखने को मिल रहा है.
