22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस वर्ष बाद भी नहीं हो सका पटेल पार्क का कार्य पूरा

मसौढ़ी : दस वर्ष पूर्व पटेल नगर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की जिस जमीन पर पटेल पार्क के निर्माण की आधारशिला रखी गयी थी, उक्त पार्क का निर्माण कार्य आज भी अधूरा पड़ा है . इसकी जिम्मेदारी किसकी है. आखिर दस वर्ष बीत जाने के बावजूद पार्क का निर्माण क्यों नहीं पूरा कराया जा सका. […]

मसौढ़ी : दस वर्ष पूर्व पटेल नगर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की जिस जमीन पर पटेल पार्क के निर्माण की आधारशिला रखी गयी थी, उक्त पार्क का निर्माण कार्य आज भी अधूरा पड़ा है . इसकी जिम्मेदारी किसकी है. आखिर दस वर्ष बीत जाने के बावजूद पार्क का निर्माण क्यों नहीं पूरा कराया जा सका.

यह बताने के लिए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल व तत्कालीन ग्रामीण कार्य विभाग, पालीगंज के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर चौधरी भी तैयार नहीं हैं .उनका सीधा जवाब है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है .उनका कहना है कि मामला काफी पुराना है. पता करना भी मुश्किल कार्य है .
दरअसल वर्ष 2009 में नगर के पटेल नगर में स्थित टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल मुरारी सिंह की सलाह के बाद तत्कालीन नगर पर्षद के मुख्य पार्षद पंकज कुमार सिंह के प्रयास से पटेल नगर में एक पार्क के निर्माण कराने की योजना बनायी गयी .तत्कालीन विधायक पूनम देवी की अनुशंसा के आलोक मे नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर विकास विभाग उक्त पार्क के निर्माण का जिम्मा ग्रामीण कार्य विभाग मसौढ़ी-2 को दे दिया .
हालांकि, ग्रामीण कार्य विभाग मसौढ़ी-2 बाद में पालीगंज मे शिफ्ट कर गया .इधर, 30 लाख की भारी भरकम राशि से उक्त पार्क का निर्माण शुरू हुआ. निर्माण कार्य का 50 प्रतिशत काम पूरा भी हो गया .पार्क की चाहरदीवारी, बीच में फव्वारे का आधारशिला , बैठने के लिए बेंच आदि का निर्माण हो चुका था . पेड़-पौधे भी लगने लगे थे. केवल पार्क को अंतिम रूप देना बाकी था .
इसी बीच कार्य करा रही एजेंसी के द्वारा घटिया निर्माण कराने की शिकायत तत्कालीन नगर पर्षद के मुख्य पार्षद पंकज कुमार सिंह के द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग को लिखित रूप से कर दी गयी .इनकी शिकायत के बाद निर्माण कार्य ठप पड़ गया और कुछ दिन बाद ही कार्य करा रही एजेंसी अधूरा कार्य छोड़ कर फरार हो गयी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें