14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना साहिब की जनता ने शत्रुघ्न को किया ‘खामोश’, पाटलिपुत्र में मीसा को फिर निराशा

पटना : पटना साहिब के भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा को दो लाख 84 हजार 567 वोटों के अंतर से करारी हार दी. उन्होंने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से क्लीन स्वीप किया. पोस्टल बैलेट में भी सर्वाधिक मत मिले. रविशंकर प्रसाद को बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 63,283 वोटों की […]

पटना : पटना साहिब के भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा को दो लाख 84 हजार 567 वोटों के अंतर से करारी हार दी. उन्होंने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से क्लीन स्वीप किया. पोस्टल बैलेट में भी सर्वाधिक मत मिले. रविशंकर प्रसाद को बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 63,283 वोटों की बढ़त मिली. इसके बाद कुम्हरार, पटना साहिब और दीघा से भी काफी आगे रहे.

महागठबंधन का इलाका कहे जाने वाले फतुहा और बख्तियारपुर में भी रविशंकर ने भगवा परचम लहराया. बख्तियारपुर से भाजपा को 19056 व फतुहा से 11975 वोटों की बढ़त मिली. शत्रुघ्न सिन्हा को सर्वाधिक 62897 वोट फतुहा में ही मिले. इसके बाद बख्तियारपुर और पटना साहिब में क्रमश: 58 और 57 हजार के अास-पास वोट मिले. पटना साहिब लोस क्षेत्र के 18 में से 16 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी.
विधानसभा रविशंकर शत्रुघ्न अंतर
बख्तियारपुर 76944 57888 19056
दीघा 114344 56002 58342
बांकीपुर 103175 39892 63283
कुम्हरार 109443 46484 62959
पटना साहिब 120178 58677 61501
फतुहा 74872 62897 11975
पोस्टल बैलेट 2550 1009 1541
पीयू छात्र संघ से संसद तक
पटना में जन्मे रवि शंकर प्रसाद की प्रारंभिक शिक्षा पटना में हुई है. उन्होंने पटना विवि से बीए, एमए तथा एलएलबी की. उनके पिता ठाकुर प्रसाद पटना हाइकोर्ट के प्रतिष्ठित वकील एवं तत्कालीन जनसंघ के प्रमुख संस्थापकों में से रहे. उनकी पत्नी डॉ माया शंकर पटना विवि में इतिहास की प्रोफेसर हैं. 1970 में छात्र नेता के रूप में राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. आपातकाल में जेल भी गये. पटना विवि छात्र संघ के सहायक महासचिव और विवि की सीनेट तथा वित्त समिति, कला और विधि संकाय के सदस्य भी रहे.
रविशंकर सुप्रीम कोर्ट में एक पेशेवर वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के विरुद्ध चारा और कोलतार घोटाले में बहस करने वाले वे प्रमुख वकील थे. 2001 की अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार में कई मंत्री पदों पर रहे. 2014 की मोदी सरकार में संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय मिला. 2018 में चौथी बार बिहार से राज्यसभा गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें