पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल को देख कर महामिलावटियों को सांप सूंघ गया है और सब के सब अपने बिलों में जा घुसे हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ बिहार नहीं, बल्कि पूरे देश के मतदाताओं ने राष्ट्रवाद के पक्ष में मतदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत किया और फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प को साकार किया है.
Advertisement
एक्जिट पोल से विपक्ष को सांप सूंघ गया : नंदकिशोर
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल को देख कर महामिलावटियों को सांप सूंघ गया है और सब के सब अपने बिलों में जा घुसे हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ बिहार नहीं, बल्कि पूरे देश के मतदाताओं ने राष्ट्रवाद के पक्ष में मतदान कर प्रधानमंत्री […]
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व सम्पन्न हो चुका है. देश की जनता ने एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण आस्था व्यक्त की है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार में मुश्किल से महागठबंधन का खाता खुलेगा. एग्जिट पोल के रुझानों ने देश और राज्य में बने कथित महागठबंधन के अरमानों पर पानी फेर दिया है
. वहीं, जदयू के वरिष्ठ नेता व राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा है कि एग्जिट पोल कोई अप्रताशित नहीं है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काफी विकास का काम हुआ है. भाजपा के साथ होने के बाद काम में और तेजी आयी. लोगों ने बिहार के विकास के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान किया.
एक्जिट पोल की संभावनाएं सही साबित होंगी : विजय
पटना. श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एग्जिट पोल पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है एग्जिट पोल सही साबित होगा. खासकर बिहार के परिप्रेक्ष्य में यह संभावनाएं सटीक दिखती हैं. सिन्हा ने कहा कि सातों चरण के चुनाव में मतदाताओं का उत्साह एनडीए के पक्ष में था, इस कारण से बिहार में एनडीए को अधिक से अधिक सीटें मिलेंगी. 23 मई को परिणाम आने के बाद विरोधी बिखर जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement