पटना : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने लोकसभा- विधानसभा चुनाव नवंबर अथवा फरवरी में कराने की वकालत की है. इसके लिए सभी नेताओं को एक साथ आने की सलाह भी दी है. लोकसभा के अंतिम चरण के चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है. अप्रैल-मई का महीना लोकसभा या विधानसभा चुनाव के लिए उपयुक्त नहीं है. भीषण गर्मी के कारण मतदान का प्रतिशत कम रहता है.
BREAKING NEWS
नीतीश के बाद रामविलास पासवान ने भी लंबे चुनाव पर उठाये सवाल
पटना : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने लोकसभा- विधानसभा चुनाव नवंबर अथवा फरवरी में कराने की वकालत की है. इसके लिए सभी नेताओं को एक साथ आने की सलाह भी दी है. लोकसभा के अंतिम चरण के चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मतदाताओं में मतदान […]
रामविलास पासवान ने विभिन्न दलों के नेताओं से आह्वान किया है कि केंद्र की नयी सरकार के गठन के बाद इस पर गंभीरता से विचार करें. सभी को नवंबर या फरवरी में चुनाव कराने का निर्णय लेना चाहिए. पासवान का कहना है कि फरवरी और नवंबर में चुनाव होने से चुनाव प्रचार में सहूलियत मिलेगी. साथ ही मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा. इससे लोकतंत्र को मजबूत करने में और भी मदद मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement