पटना : पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेलमंडल में स्थित पटना जंक्शन की बाहरी लुक बदला जा रहा है. जंक्शन के मुख्य बिल्डिंग की बाहरी दीवारों को ‘बिहार ज्ञान की भूमि है’ की थीम पर सजाया जा रहा है. इसमें चंद्रगुप्त, चाणक्य, महात्मा गांधी, आर्यभट्ट की कलाकृतियों के साथ-साथ बौद्ध स्तूप और अशोक स्तंभ भी दिखेंगे.
इसको लेकर डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर दीवारों को प्लास्टिक लेमिनेटेड वुड से कवर करवा रहे हैं. यह काम लगभग पूरा हो चुका है और संभावना है नयी सरकार बनते ही पटना जंक्शन नये लुक में दिखने लगे.