पटना : पटना में इन दिनों शादी समारोहों के दौरान मिलने वाले गिफ्ट पर चोरों की नजर है. ये चोर लोगों की भीड़ में शामिल हो जाते हैं और मौका देख कर गिफ्ट से भरा बैग गायब कर देते हैं. जब तक लोगों की नजर पड़ती है, तब तक चोर वहां से निकल भागते हैं. ऐसी घटनाएं आये दिन सामने आ रही हैं.
Advertisement
कौटिल्य विहार में खुला था कार्यालयश् कोलकाता से होगा संचालित शादी समारोह के मिलनेवाले गिफ्ट पर चोरों की नजर
पटना : पटना में इन दिनों शादी समारोहों के दौरान मिलने वाले गिफ्ट पर चोरों की नजर है. ये चोर लोगों की भीड़ में शामिल हो जाते हैं और मौका देख कर गिफ्ट से भरा बैग गायब कर देते हैं. जब तक लोगों की नजर पड़ती है, तब तक चोर वहां से निकल भागते हैं. […]
राजीव नगर इलाके में ही स्थित वेलफूड मैरेज गार्डन में आयोजित एक बैंक के सीनियर मैनेजर गोपालकांत के भाई शिवकांत के रिसेप्शन समारोह से चोर करीब एक लाख से अधिक के गिफ्ट (गहने व रुपये) लेकर फरार हो गये. गोपालकांत के परिजनों को कुछ देर बाद जानकारी मिली और फिर तलाशी ली गयी.
इसके साथ ही मैरेज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला गया, जिसमें एक चोर की तस्वीर सामने आयी है, जो गिफ्ट से भरे कैरी बैग को लेकर वहां से निकल रहा था. गोपाल ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में मैरेज गार्डन के किसी कर्मचारी की भी संलिप्तता है. क्योंकि उसकी मदद के बिना यह संभव नहीं है.
अच्छी ड्रेस में था चोर और काम करते-करते ले भागा बैग
चोरी की घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला गया, तो एक युवक नजर आया, जो अच्छी ड्रेस में था. वह बार-बार स्टेज के समीप जा कर किसी-किसी सामान को ठीक कर रहा था, जिसके कारण स्टेज पर मौजूद किसी को शक नहीं हो रहा था. इसके बाद जैसे ही फोटो सेशन के लिए दूल्हा-दुल्हन व अन्य खड़े हुए, तो युवक ने गिफ्ट से भरा बैग उठा लिया और उसे आराम से लेकर चलता बना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement