Advertisement
पालीगंज में मिल व खटाल में लगी आग, मवेशी मरा
पालीगंज : बोरिंग रोड स्थित एक मिल में रविवार को आग लग गयी. वहीं आग ने मिल के पीछे खटाल को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें बंधा एक मवेशी का बच्चा व वहां रखे चालीस हजार रुपये भी आग की भेंट चढ़ गये. आग बुझाने में खटाल मालिक संजय यादव भी झुलस गया. […]
पालीगंज : बोरिंग रोड स्थित एक मिल में रविवार को आग लग गयी. वहीं आग ने मिल के पीछे खटाल को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें बंधा एक मवेशी का बच्चा व वहां रखे चालीस हजार रुपये भी आग की भेंट चढ़ गये. आग बुझाने में खटाल मालिक संजय यादव भी झुलस गया. रविवार की सुबह मिल मालिक हरि भजन यादव मिल से बाहर कुछ काम से निकले थे. इसी बीच मिल में आग लग गयी. आग इतनी तेज थी की मिल के पीछे खटाल को भी अपने आगोश में ले लिया.
आग लगते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. जिसे जो मिला आग बुझाने का प्रयास करने लगा. इसी बीच ग्रामीणों ने दमकल विभाग को फोन किया. जब तक दमकल आती तब तक मिल व खटाल के साथ एक मवेशी का बच्चा व चालीस हजार रुपये जल गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
खलिहान में लगी आग, फसल राख
नौबतपुर. थाना क्षेत्र के करंजा गांव में रविवार को सुनील साव समेत तीन किसानों के खलिहान में अचानक आग लगने से दमाही के लिए रखी 32 कट्ठा गेहूं की फसल एवं नेवारी का चार गांज जल गया.
ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. आग लगने की सूचना पाते ही थाना की दमकल गाड़ी भी पहुंची, लेकिन वह नाकाफी साबित हुई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement