Advertisement
लोस चुनाव का छठा चरण : बिहार की आठ सीटों पर 59.38% वोट, सबसे अधिक गोपालगंज में 4.6% बढ़ा मतदान
पटना : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को राज्य की आठ सीटों वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, महाराजगंज, सीवान व गोपालगंज में 59.38% वोट पड़े, जो 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 2.13% अधिक है. सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम चंपारण में 63.90% और सबसे कम वोटिंग महाराजगंज में 52.12% हुई. […]
पटना : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को राज्य की आठ सीटों वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, महाराजगंज, सीवान व गोपालगंज में 59.38% वोट पड़े, जो 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 2.13% अधिक है. सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम चंपारण में 63.90% और सबसे कम वोटिंग महाराजगंज में 52.12% हुई.
वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में सबसे अधिक वोट प्रतिशत गोपालगंज में 4.60% बढ़ा है. दो-तीन घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज के बनकटवा गांव में लोगों ने भाजपा विधायक को बंधक बना लिया और उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया, वहीं शिवहर में होमगार्ड के जवान की राइफल से गोली चलने से एक मतदानकर्मी की मौत हो गयी. मौत हो गयी. इस चरण के साथ ही बिहार की 40 में से 32 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो गया.
मतदान के बाद राज्य निर्वाचन कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि चुनाव कार्य के दौरान शिवहर लोकसभा क्षेत्र के माधोपुर सुंदर इलाके के बाजीतपुर मध्य विद्यालय में स्थित बूथ संख्या 275 पर होमगार्ड के जवान की राइफल से चली गोली से पोलिंग ऑफिसर-2 शिवेंद्र किशोर की मौत हो गयी.
चुनाव कार्य के दौरान हुई उनकी मौत की वजह से उनके परिजनों को 15 लाख का मुआवजा तत्काल दिया जायेगा. इसके अलावा केंद्रीय चुनाव आयोग से अधिक मुआवजे के लिए भी अनुरोध किया जायेगा. एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने बताया कि नरकटिया के घोड़ासाहन थाने क्षेत्र में भाजपा सांसद सह प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल अपने समर्थकों के साथ एक बूथ पर पहुंचे.
ऐसा कहा जा रहा कि उन्होंने अपने वोटरों को वोटिंग करने से मना करने पर आपत्ति जतायी. इसी बची स्थानीय लोग से उनकी और उनके समर्थकों के बीच बहस हो गयी. इस पूरी घटना की जांच के आदेश संबंधित जिले के डीएम और एसपी को दिया गया है. दोनों घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति की जानकारी हो पायेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
यह बात सामने आयी है कि सांसद के साथ कुछ बाहरी लोग थे, जिसके कारण स्थानीय लोग उग्र हो गये. सीइओ ने शिवहर में मारे गये चुनाव कर्मी के बारे में बताया कि कि बूथ संख्या 275 पर ही पोलिंग पार्टी रात को रुकी थी. सुबह राइफल साफ करने के दौरान होमगार्ड के जवान से गोली चल गयी और यह रूम के अंदर खड़े पोलिंग ऑफिसर-2 को जाकर लग गयी. इलाज कराने के लिए उन्हें हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गयी. जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दो स्थानों पर वोट बहिष्कार, 215 शिकायतें आयीं
सीइओ ने बताया कि आठ सीटों पर चुनाव के दौरान दो स्थानों शिवहर में एक और महाराजगंज के मांझी क्षेत्र में दो स्थानों पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया. चुनाव के दौरान कंट्रोल रूप में सभी आठ लोकसभा क्षेत्रों से 215 शिकायतें आयीं, जिनमें 206 का निष्पादन हो चुका है.
सबसे अधिक शिकायतें शिवहर से 56 और सबसे कम पश्चिम चंपारण से 10 शिकायतें आयीं. इसके अलावा वाल्मीकिनगर से 16, पूर्वी चंपारण से 19, वैशाली से 17, गोपालगंज से 38, सीवान से 27 और महाराजगंज से 32 शिकायतें मिली हैं. इसके अलावा चुनावी प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने के कारण 10 लोगों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार भी किया गया है. विभिन्न स्थानों पर इवीएम में गड़बड़ी मिलने के कारण 114 यूनिट बदले गये.
पिछले लोस चुनाव से इस बार 2.13% अधिक डाले गये वोट
सीट 2019 2014 वृद्धि
प चंपारण 63.90% 60.49% 3.41%
वाल्मीकिनगर 63.80% 61.80% 2.00%
वैशाली 61.37% 59.12% 2.25%
शिवहर 60.00% 56.73% 3.27%
गोपालगंज 59.20% 54.60% 4.60%
पू चंपारण 58.70% 57.16% 1.54%
सीवान 56.75% 56.53% 0.22%
महाराजगंज 52.12% 51.57% 0.55%
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement