पालीगंज : शुक्रवार की देर शाम अपने सात वर्षीय बेटे के साथ सड़क पार कर रहे पिता को तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया. हादसे में दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल, पालीगंज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में पिता की मौत बेटे का पैर टूटा, मचा कोहराम
पालीगंज : शुक्रवार की देर शाम अपने सात वर्षीय बेटे के साथ सड़क पार कर रहे पिता को तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया. हादसे में दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल, पालीगंज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने […]
हादसे में जख्मी बच्चे का इलाज चल रहा है. बेटे का पैर टूट गया है. जानकारी के अनुसार अंकुरी निवासी संजय राम (35 वर्ष) बेटे संजीव के साथ अंडा लेकर सड़क पार कर रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने दोनों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद बाइक सवार फरार हो गया.
ग्रामीणों ने पिता- पुत्र को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज लाया. जहां डॉक्टरों ने संजय राम को मृत घोषित कर दिया. उसके मरने की खबर जैसे ही घर पर पहुंची कोहराम मच गया. परिजन व ग्रामीण अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और शव को ले गये और अरवल-महाबलीपुर पथ एनएच-139 पर शव रखकर महाबलीपुर बाजार के पास नौ बजे रात में जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement