Advertisement
मनेर : ट्रैक्टर से कुचल बच्चे की मौत हंगामा, चालक की हुई पिटाई
मनेर : थाना क्षेत्र के नगवां गांव में सोमवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खेल रहे दो वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गयी. बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़ जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने ग्रामीणों की पिटाई से घायल ट्रैक्टर […]
मनेर : थाना क्षेत्र के नगवां गांव में सोमवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खेल रहे दो वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गयी.
बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़ जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने ग्रामीणों की पिटाई से घायल ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भर्ती कराया है. ग्रामीणों ने घंटों घटनास्थल के पास हंगामा किया. बताया जाता है कि सादिकपुर पंचायत के नगवां गांव निवासी चंदू राम का दो वर्षीय पुत्र देवांशु कुमार घर के बाहर खेल रहा था.
इसी बीच तेज रफ्तार में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. पकड़े गये ट्रैक्टर चालक व नगवां निवासी अंगद कुमार की ग्रामीणों ने पिटाई करते हुए घर के कमरे में बंद कर दिया. पुलिस ने घायल चालक को लोगों के चंगुल से बचाया. पुलिस ने बालक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर रेफरल अस्पताल भेज दिया है.वहीं, ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement