17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ 10 वीं का निकला रिजल्ट : 99% लाकर पटना रीजन के टॉपर बने डीएवी बीएसइबी के प्रियांशु

91.1 प्रतिशत छात्रों ने पास की परीक्षा नयी दिल्ली/पटना : सीबीएसइ ने 10 वीं बोर्ड का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया. 13 बच्चों को 500 में 499 अंक प्राप्त हुए हैं, जिनमें छह लड़कियां हैं. रैंक दो पर 498 अंकों के साथ 24 बच्चे हैं व 497 मार्क्स के साथ 58 बच्चे तीसरे स्थान […]

91.1 प्रतिशत छात्रों ने पास की परीक्षा
नयी दिल्ली/पटना : सीबीएसइ ने 10 वीं बोर्ड का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया. 13 बच्चों को 500 में 499 अंक प्राप्त हुए हैं, जिनमें छह लड़कियां हैं. रैंक दो पर 498 अंकों के साथ 24 बच्चे हैं व 497 मार्क्स के साथ 58 बच्चे तीसरे स्थान पर हैं. इस बार करीब 18 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था ,जिनमें से 91.1% छात्र सफल हुए हैं. 99.85% के साथ त्रिवेंद्रम जोन अव्वल रहा. वहीं, 99 प्रतिशत के साथ चेन्नई दूसरे और 95.89%के साथ अजमेर जोन तीसरे नंबर पर रहा. पटना जोन 91.86 % के साथ सातवें नंबर पर रहा.
पटना के प्रियांशु कुमार पटना रीजन के स्टेट टॉपर बने हैं. वे बिहार के भी स्टेट टॉपर हैं. उन्हें कुल 495 अंक (99 प्रतिशत) मिले हैं. वे बीएसइबी कालोनी पटना स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी हैं.
उनसे केवल एक नंबर कम 494 अंक पाकर मुजफ्फरपुर के ट्राइडेंट पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रथा बंका, पटना दीघा घाट स्थित सेंट माइकल स्कूल की गार्गी राज, पाटलिपुत्र, पटना के नोट्रेडम स्कूल की अदिति रंजन संयुक्त रूप से पटना रीजन की सेकेंड टॉपर रही हैं. रीजन के सेंकेंड टॉपर के रूप में संयुक्त रूप से हजारीबाग एजेंल्स स्कूल के पीयूष कुमार अग्रवाल, रांची स्थित देव पब्लिक स्कूल के शुभम ठाकुर, रांची के ही जवाहर विद्या मंदिर शशांक कुमार ने अपना स्थान बनाया है. ये तीनों सेकेंड टॉपर झारखंड के स्टेट टॉपर भी हैं.
थर्ड टॉपर के रूप में भागलपुर एनटीपीसी कहलगांव स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के हर्ष राज और समस्तीपुर एसडी विद्यापीठ के गोविंद कुमार ने 493 अंक हासिल किये. इसी स्थान पर झारखंड स्थित बोकारो के चिन्मय विद्यालय की स्मृति राज, रांची के दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्नेहल मिश्र भी 493 अंक लेकर कायम रहे.
जबकि 492 अंक हासिल करने वाले आठ प्रतिभाशाली विद्यार्थी संयुक्त रूप से टॉपर सूची में चौथे स्थान पर रहे. इनमें बोकारो इस्पात एसआर की अनुप्रिया, बोकरो स्थित हॉली क्रॉस स्कूल की श्रुति सिन्हा और कृष विश्वनाथ, सिंहभूमि वीबी चिन्मय विद्यालय के लक्ष्य जैन, हजारीबाग के देव पब्लिक स्कूल की श्रुति सिंह, रांची के ब्रिजफोर्ड स्कूल के गिरीश लोधा और प्रवीन राज, रांची के देव पब्लिक स्कूल के हर्ष कुमार शामिल हैं.
पास होने के मामले में लड़कियों का प्रतिशत लड़कों की तुलना में ज्यादा है. लड़कों से 2.31% ज्यादा 92.45% लड़कियां सफल रही हैं. सवा दो लाख विद्यार्थियों के 90% से अधिक और 57,256 ने 95% से अधिक अंक पाये हैं.
सबसे अच्छी बात यह है कि पांच वर्ष बाद 10 वीं के नतीजों में गिरावट का दौर थमा है. 2018 के मुकाबले इस साल रिजल्ट में पांच प्रतिशत का सुधार आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिजल्ट जारी होने के बाद ट्वीट कर छात्र-छात्राओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझे अपने उन युवा साथियों पर गर्व है, जिन्होंने 10वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की.आगे की यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएं.
38 दिन में नतीजे
सीबीएसइ ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा संपन्न होने के 38 दिन के बाद रिजल्ट जारी कर दिया. पिछली बार परीक्षा खत्म होने के 55 दिन बाद नतीजे जारी किये गये थे. इस साल बोर्ड ने 12वीं के नतीजे परीक्षा खत्म होने के रिकॉर्ड 28 दिन बाद जारी कर दिये थे.
डिजिटल मार्कशीट भी 10 वीं की मार्कशीट को डिजिटल लॉकर में भी उपलब्ध करायेगा. https://digilocker.gov.in पर ‘परिणाम मंजूषा’ सुविधा पर क्लिक कर विद्यार्थी अपनी डिजिटल मार्कशीट देखसकते हैं.
काउंसिलिंग के लिए हेल्पलाइन
सीबीएसइ ने काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन सेवा 1800118004 भी शुरू की है. इस नंबर पर छात्र प्रशिक्षित स्टाफ से 16 मई तक सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक बात कर सकते हैं.
13 टॉपर्स को 500 में 499 अंक, लड़कियां फिर आगे
टॉप थ्री में 97 विद्यार्थी
पहले स्थान पर 13
दूसरे स्थान पर 25
तीसरे पर 59
ऐसा रहा प्रदर्शन
92.45% लड़कियां
90.14% लड़के
94.74% ट्रांसजेंडर
पटना जोन 7वें स्थान पर
रीजनप्रतिशत
त्रिवेंद्रम 99.85
चेन्नई99
अजमेर 95.89
पंचकुला 93.72
प्रयागराज 92.55
रीजनप्रतिशत
भुवनेश्वर 92.32
पटना 91.86
देहरादून89.04
दिल्ली80.97
गुवाहाटी 74.49
पहले स्थान पर 13 में छह लड़कियां
1. सिद्धांत पेंगोरिया नोएडा
2. दिव्यांश वाधवा नोएडा
3. योगेश कुमार गुप्ता जौनपुर
4. अंकुर मिश्रागाजियाबाद
5. वत्सल वार्षणेयमेरठ
6. मान्या बठिंडा
7. आर्यन झा जामनगर
8. तरुण जैन जयपुर
9. भावना एन शिवदासकेरल
10. ईशा मदान गाजियाबाद
11. दिवजोत कौर जग्गी अंबाला
12. अपूर्वा जैन गाजियाबाद
13.शिवानी लाठ नोएडा
2,25,143 को 90%से अधिक अंक
57,256 को 95%से अधिक अंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें