Advertisement
एकला चलो की राह ने बिहार में बसपा की बढ़ायीं मुश्किलें, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रभारियों से मांगी रिपोर्ट
पटना : बिहार में बसपा ने एकला चलो की नीति के तहत 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कई लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी गयी है, लेकिन कई जगह ऐसी है, जहां पार्टी को उम्मीदवार नहीं मिल रहे है. ऐसे में बिहार के प्रभारियों से पार्टी की राष्ट्रीय […]
पटना : बिहार में बसपा ने एकला चलो की नीति के तहत 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कई लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी गयी है, लेकिन कई जगह ऐसी है, जहां पार्टी को उम्मीदवार नहीं मिल रहे है. ऐसे में बिहार के प्रभारियों से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उम्मीदवारों की लिस्ट मांगी है. दूसरी ओर बेगूसराय में एक का नामांकन रद्द हो गया और मधुबनी, मधेपुरा, मोतिहारी के उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से पहले ही नाम वापस ले लिया है.
2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने पाटलिपुत्र की सीट छोड़ कर सभी सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा था. 2019 में पार्टी ने 40 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने का मन बनाया. पिछले दिनों बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता और प्रांतीय महासचिव अनिल सिंह यादव ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसके बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं की भी परेशानी बढ़ गयी है. पार्टी से नामांकन करने के बाद नाम वापस लेने के कारण पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह कम हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement