वोटर किसे जीत का सेहरा बांधेंगे, यह 23 मई को चलेगा पता
पटना : अंतिम तीन चरणों में होने वाले चुनाव में एनडीए व महागठबंधन के 11 नये चेहरों के भाग्य का फैसला होगा. वोटर किसे जीत का सेहरा बांधेंगे यह 23 मई को ही पता चलेगा. पांचवें व छठे चरण में मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकि नगर, मोतिहारी, बेतिया, शिवहर व गोपालगंज में नये चेहरे पर एनडीए व महागठबंधन ने दांव लगाया है. अब देखना है कि नये चेहरे वोटरों को अपनी ओर कितना आकर्षित कर पाते हैं.
पांचवें चरण का चुनाव छह मई व छठे चरण का चुनाव 12 मई को होना है. मधुबनी से भाजपा ने अशोक कुमार यादव व विकासशील इंसान पार्टी ने ई बद्री पूर्वे को प्रत्याशी बनाया है. दोनों नये चेहरे हैं. मधुबनी से भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे अशोक कुमार यादव को विरासत सौंपी गयी है. गोपालगंज में राजद के सुरेंद्र राम व जदयू के डॉ आलोक कुमार सुमन नये चेहरे हैं.
मुजफ्फरपुर में विकासशील इंसान पार्टी के राजभूषण चौधरी निषाद, मोतिहारी में रालोसपा के आकाश कुमार सिंह, बेतिया में रालोसपा के बृजेश कुमार कुशवाहा, शिवहर में राजद के फैसल अली भी वोटर के लिए नये चेहरे हैं. इनका मुकाबला मुजफ्फरपुर में भाजपा सांसद अजय निषाद, बेतिया में भाजपा सांसद डॉ संजय जायसवाल, मोतिहारी में भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, शिवहर में भाजपा सांसद रमा देवी से है.
वाल्मीकि नगर में कांग्रेस के शाश्वत केदार का मुकाबला जदयू के वैद्यनाथ प्रसाद महतो से है. सीतामढ़ी में जदयू के सुनील कुमार पिंटू भी नये चहेरे हैं. सातवें और अंतिम चरण में नालंदा सीट पर महागठबंधन से हम के प्रत्याशी अशोक कुमार आजाद और जहानाबाद में जदयू के चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी पहली बार लाेकसभा का चुनाव लड़ेंगे.
हुकुमदेव व रामविलास के चुनाव मैदान में नहीं रहने से रंगत फीकी
पांचवें व छठे चरण में मधुबनी, हाजीपुर, सीवान, गोपालगंज में इस बार नये चेहरे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे.
हाजीपुर से राजद के शिवचंद्र राम व लोजपा के पशुपति कुमार पारस, मधुबनी में भाजपा के अशोक कुमार यादव व विकासशील इंसान पार्टी के ई बद्री पूर्वे, सीवान से राजद की हिना सहाब व जदयू की कविता सिंह, गोपालगंज में राजद के सुरेंद्र राम व जदयू के डॉ आलोक कुमार सुमन वहां के वोटरों के लिए नये हैं. चुनाव में मधुबनी में लंबे समय तक प्रतिनिधित्व कर चुके हुकुमदेव नारायण यादव व हाजीपुर से लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.
सीतामढ़ी से अर्जुन राय प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन भाजपा के सुनील कुमार पिंटू अगर जीत हासिल करते हैं तो संसद में नये चेहरे होंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व कर चुके रालोसपा के राम कुमार शर्मा को टिकट नहीं मिला है. मुजफ्फरपुर में भाजपा ने अजय निषाद व सारण में राजीव प्रताप रूडी को प्रत्याशी बनाया है. पिछले लोकसभा चुनाव में वे दोनों अपने-अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
अगर वोटर फिर से मौका देते हैं, तो वहां के लिए ये नये चेहरे नहीं होंगे. अगर वोटर मुजफ्फरपुर में विकासशील इंसान पार्टी के राजभूषण चौधरी व सारण में राजद के चंद्रिका राय को समर्थन देते हैं, तो उनके लिए वे नये चेहरे होंगे. इस तरह वैशाली में लोजपा की वीणा देवी व महाराजगंज में रणधीर सिंह को वोटरों का समर्थन मिला तो वे भी नये चेहरे होंगे.

