34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

शत्रुघ्न सिन्हा के पास 112.22 करोड़ की चल-अचल संपत्ति

पटना : अभिनेता से नेता बने और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के पास 112.22 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. तीन दशक तक भाजपा में रहे शुत्रघ्न सिन्हा हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पटना साहिब सीट पर उनका सीधा मुकाबला केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद से है. […]

पटना : अभिनेता से नेता बने और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के पास 112.22 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. तीन दशक तक भाजपा में रहे शुत्रघ्न सिन्हा हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पटना साहिब सीट पर उनका सीधा मुकाबला केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद से है. बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन पत्रों के साथ दियेगये अपने हलफनामों में 112.22 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति बतायी है. जबकि, उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रसाद के पास 22.09 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है.

रविशंकर प्रसाद ने 26 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था , जबकि सिन्हा ने कल यानि 29 अप्रैल को अपना पर्चा दाखिल किया था. हलफनामे के अनुसार, सिन्हा के पास 8.60 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 103.61 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी पूनम शत्रुघ्न सिन्हा के पास 18.67 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 62.65 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.

पूनम सिन्हा लखनऊ लोकसभा सीट से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. 1967 में एफटीआईआई, पुणे से स्नातक की उपाधि प्राप्त सिन्हा ने नकदी के रूप में 4,58,232 रुपये दर्शाये हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास नकदी 5,95,366 रुपये है.

सिने अभिनेता सिन्हा के पास 2.74 करोड़ रुपये बैंक में सावधि जमाओं के तौर पर और 29.10 लाख रुपये शेयर, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड में निवेश के रूप में हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 10.68 करोड़ रुपये एफडी के तौर पर तथा 2.96 करोड़ रुपये शेयर, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड में निवेश के रूप में है.

शपथपत्र में सिन्हा ने दर्शाया है कि उनके पास मौजूद सोने, चांदी और कीमती पत्थरों की कीमत 1.03 करोड़ रुपये है जबकि उनकी पत्नी पूनम सिन्हा के पास 1.15 करोड़ रुपये के गहने हैं. हलफनामे के मुताबिक, सिन्हा के पास एक एंबेसडर, दो कैमरी, एक-एक फॉरच्यूनर, इनोवा, मारुति सियाज और स्कॉर्पियो समेत कुल सात कारें हैं, जिनकी कीमत 14.80 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 2013 की मर्सिडीज कार है जिसकी कीमत 48.20 लाख रुपये है.

सिन्हा और उनकी पत्नी ने बैंकों या वित्तीय संस्थानों से कोई ऋण नहीं लिया है और न ही सरकार का कोई बकाया है, लेकिन दोनों पर अपनी अभिनेता बेटी सोनाक्षी सिन्हा का करोड़ों में बकाया है. मार्च 2019 तक, बकाया राशि जो सिन्हा को अपनी अभिनेता बेटी सोनाक्षी सिन्हा को चुकाना है, वह 10.59 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी ने अपनी बेटी से 16.18 करोड़ रुपये लिए हैं. हलफनामे के अनुसार सिन्हा की घोषित वार्षिक आय 2018-19 में घटकर 63,87,233 रुपये हो गई, जो 2015-16 में 1,28,38,400 रुपये (1.28 करोड रुपये) थी, जबकि उनकी पत्नी की वार्षिक आय 2014-15 के 53,94,830 रुपये की तुलना में बढ़कर 1,34,24,388 रुपये हो गयी है.

शत्रुघ्नसिन्हा के प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद और उनकी पत्नी के पास बॉलीवुड स्टार और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा की तुलना में कम संपत्ति है. नामांकन पत्र के साथ रविशंकर प्रसाद द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार प्रसाद के पास 18.35 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 3.74 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी माया शंकर के पास 1.43 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है पर उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है.

प्रसाद या उनकी पत्नी के खिलाफ किसी भी बैंक, वित्तीय संस्थानों का कोई बकाया ऋण या बकाया नहीं है. प्रसाद के पास 48,70,513 रुपये के तीन वाहन टोयोटा फॉर्च्यूनर, होंडा एकॉर्ड और स्कॉर्पियो एसयूवी हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 11.50 लाख रुपये की होंडा सिटी कार है. प्रसाद की पत्नी माया शंकर के पास 17.05 लाख रुपये का 550 ग्राम सोना है जबकि कानून मंत्री के पास 62,400 रुपये का 20 ग्राम सोना है.

सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील, प्रसाद ने 1972-76 के बीच पटना कॉलेज, पटना से स्नातक और स्नातकोत्तर किया, जबकि उन्होंने 1976-79 में पटना लॉ कॉलेज से एलएलबी पूरा किया. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत पटना साहिब सहित बिहार के कुल आठ निर्वाचन क्षेत्रों में 19 मई को मतदान होगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें