36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट के फर्जी वेबसाइट मामले में पति-पत्नी पकड़ाये

पटना : पटना हाइकोर्ट के फर्जी वेबसाइट मामले में कोतवाली पुलिस ने दानापुर के गोला रोड इलाके से एक पति-पत्नी को पकड़ा है. पुलिस ने उसके पास से एक लैपटॉप भी बरामद किया है. साथ ही दोनों से पूछताछ की जा रही है. फर्जी वेबसाइट के मामले में कोतवाली थाने में हाइकोर्ट प्रशासन ने मामला […]

पटना : पटना हाइकोर्ट के फर्जी वेबसाइट मामले में कोतवाली पुलिस ने दानापुर के गोला रोड इलाके से एक पति-पत्नी को पकड़ा है. पुलिस ने उसके पास से एक लैपटॉप भी बरामद किया है. साथ ही दोनों से पूछताछ की जा रही है. फर्जी वेबसाइट के मामले में कोतवाली थाने में हाइकोर्ट प्रशासन ने मामला दर्ज कराया था.

केस के अनुसंधानकर्ता कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह बनाये गये हैं. इसके बाद उक्त वेबसाइट के आइपी एड्रेस को पुलिस ने खंगाला और शक के आधार पर गुरुवार की देर रात दानापुर के गोला रोड में छापेमारी कर पति-पत्नी को पकड़ लिया. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पति फर्जीवाड़ा के केस में 2018 में जेल जा चुका है. जानकारी के मुताबिक अब तक तीन-चार बार फर्जी वेबसाइट बना कर जालसाजों ने पुलिस को परेशान किया है. पिछले साल भी पटना हाइकोर्ट का फर्जी वेबसाइट बनाया गया था और उस केस का अनुसंधान जारी है.
वेकेंसी भी अपलोड की थी
पटना हाईकोर्ट का ऑरिजनल वेबसाइट patnahighcourt.govt. in है. जबकि, जालसाजों ने इसमें चालाकी से शब्दों का फेरबदल कर फर्जी वेबसाइट बना दिया था. इसके साथ ही इस वेबसाइट पर नौकरी के लिए वेकेंसी को भी अपलोड कर दिया था. इसके साथ ही फर्जी नियुक्ति पत्र भी देते थे.
नियुक्ति पत्र को लेकर जब उम्मीदवार पटना हाईकोर्ट पहुंचने लगे तो जानकारी हुई थी कि एक बार फिर से जालसाजों ने फर्जी वेबसाइट बना लिया है. कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
2017 में पकड़े गये थे जालसाज : पटना हाइकोर्ट का फर्जी वेबसाइट कई बार बनाया गया और पुलिस ने उस वेबसाइट को हटाया. 2017 में दर्ज फर्जी वेबसाइट के मामले में पुलिस ने रविनेश कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया था. इसने एएन कॉलेज से एमसीए कोर्स किया था. उसके घर से पुलिस ने दो मोबाइल व एक लैपटॉप बरामद किया था. जानकारी मिली थी कि पटना हाइकोर्ट की वेबसाइट को अभिषेक यादव ने बनवाया था. वह फिलहाल फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें