मसौढ़ी : नालंदा जिला के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक,चिकसौरा के शाखा प्रबंधक पटना निवासी नंदबिहारी प्रसाद से गुरुवार की देर शाम आश्रयपुर-पभेड़ा पथ पर धनरूआ थाना के छोरपुर टोला के पास बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा उनसे लूटपाट की गयी थी. मामले के 24 घंटे बाद भी फिलहाल पुलिस खाली हाथ है.
ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक से लूटपाट के मामले में पुलिस खाली हाथ
मसौढ़ी : नालंदा जिला के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक,चिकसौरा के शाखा प्रबंधक पटना निवासी नंदबिहारी प्रसाद से गुरुवार की देर शाम आश्रयपुर-पभेड़ा पथ पर धनरूआ थाना के छोरपुर टोला के पास बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा उनसे लूटपाट की गयी थी. मामले के 24 घंटे बाद भी फिलहाल पुलिस खाली हाथ है. इधर शाखा प्रबंधक […]
इधर शाखा प्रबंधक ने गुरुवार की देर रात इस संबंध में धनरूआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं होने से लूट े पीछे छिपी उनकी मंशा का खुलासा नहीं हो सका है.
बदमाशों ने शाखा प्रबंधक से उनका दो मोबाइल व बैग लूटा था और उक्त बैग में बैंक की चाबी व कुछ कागजात थे. बदमाशों ने उनसे उनकी बाइक की चाबी तो छीन ली थी, लेकिन उनकी बाइक वहीं छोड दी थी. केवल मोबाइल व बैंक की चाबी और कुछ कागजात के लिए लूट की घटना को अंजाम देना गले से नहीं उतरता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement