Advertisement
पटना : सड़क पर खुशबू का आखिर कौन कर रहा था पीछा?
खुशबू की दोस्त यूनिस ने रात में फ्लैट में बुलाया था पटना : खुशबू की दोस्त यूनिस के पिता रिटायर्ड फौजी बेना की तबीयत पिछले दिनों से खराब है. उन्हें लीवर से संबंधित समस्या है. वह तीन दिनाें से कुर्जी हॉस्पिटल में आइसीयू में भर्ती हैं. यूनिस की मां भी देखरेख के लिए अस्पताल में […]
खुशबू की दोस्त
यूनिस ने रात में फ्लैट में बुलाया था
पटना : खुशबू की दोस्त यूनिस के पिता रिटायर्ड फौजी बेना की तबीयत पिछले दिनों से खराब है. उन्हें लीवर से संबंधित समस्या है. वह तीन दिनाें से कुर्जी हॉस्पिटल में आइसीयू में भर्ती हैं. यूनिस की मां भी देखरेख के लिए अस्पताल में थी. फ्लैट में सिर्फ यूनिस थी. खुशबू के परिवार वालों का कहना है कि रात के दो बजे यूनिस ने खुशबू को फोन किया था. उसने कहा कि अकेले फ्लैट में डर लग रहा है, तुम भी फ्लैट में ही आ जाओ. इस पर वह घर से निकली थी. यहां बता दें कि रात में ही खुशबू गुड फ्राइडे के कार्यक्रम में भी गयी थी. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि जब वह अपनी फ्रेंड के अपार्टमेंट के पास पहुंची तो काफी घबरायी हुई थी.
वह गार्ड से गेट खोलने के लिए बोल रही थी. आधी रात को जब गार्ड ने गेट नहीं खोला तो वह गेट के ऊपर चढ़कर अंदर कूद गयी. क्या कोई उसका पीछा कर रहा था. वह जान बचाने के लिए अपार्टमेंट में अपनी फ्रेंड के पास जाना चाह रही थी? वह जिससे बचना चाह रही थी क्या उन्हीं लोगों को गार्ड ने गेट खोलकर अंदर बुला लिया और फिर… उसे मार दिया गया. वह किसी तरह से अपनी फ्रेंड के फ्लैट में जाना चाहती थी, लेकिन अपार्टमेंट परिसर में घुसते ही उसे रहस्मय तरीके से मार दिया गया.
सुबह पांच बजे भाई को छत से गिरने की दी गयी जानकारी : यह सारा वाक्या रात का है. लेकिन सुबह पांच बजे खुशबू के भाई विशाल को यूनिस ने फोन करके बताया कि उसकी बहन अपार्टमेंट की छत से गिर गयी.
इस पर विशाल और उसकी मां अपार्टमेंट के बाहर आये थे. गार्ड ने पुलिस को बयान दिया है कि जब उसका भाई गेट खोलने के लिए कह रहा था, इसी बीच धप्प की आवाज आयी. इसके बाद उसने देखा कि गेट के पास लड़की गिरी हुई है. फिर उसने गेट खोल दिया. खुशबू की मां और भाई उसे लेकर अस्पताल गये जहां उसकी मौत हो गयी. लड़की कुछ बता न सकी, सिर्फ मां के पूछने पर कि उसे किसी ने मारा है तो उसने कहा हां, और फिर दम तोड़ दिया. खुलासा पुलिस के पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज से साफ हो जायेगा.
पुलिस ने फ्लैट 104 का ताला तोड़ने का किया प्रयास
सिटी एसपी पीके दास यूनिस के फ्लैट पर जांच के लिए पहुंचे थे. इस दौरान बताया लोगों ने बताया कि यूनिस के घर बाहरी लोग बहुत आते हैं. लेकिन किसी प्रकार के गतिविधि की जानकारी लोग नहीं दे पाये. यूनिस की मां एनजीओ में काम करती है.
बगल के अपार्टमेंट में यूनिस के परिवार से जुड़े अन्य लोग भी रहते हैं. सिटी एसपी यूनिस के फ्लैट संख्या-104 का ताला तोड़वा रहे थे. अंदर जांच करना चाह रहे थे, इस दौरान एसएसपी का फोन आया और ताला तोड़ने से मना किया गया. एसएसपी ने बताया क यूनिस के परिवार वाले जांच में कॉपरेट कर रहे हैं, इसके बाद यूनिस की मां पुलिस को चाबी देने पहुंची थी. लेकिन हंगामा होने के कारण पुलिस दिन में फ्लैट में जांच नहीं कर पायी.
क्वालिटी इन्केलेव से नेपाली व बाहरी लोगों को दूसरे जगह कराया गया शिफ्ट
क्वालिटी इन्केलेव में खुशबू की हत्या किये जाने के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए अपार्टमेंट में रहने वाले बाहरी लोगों को पुलिस ने दूसरी जगह शिफ्ट कराया है. अपार्टमेंट में कुछ नेपाली लोग रह रहे थे. इसके अलावा मिजोरम व अन्य स्थान के लोगों की फैमिली भी थी. अगल-बगल के बाहरी लोगों को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement