Advertisement
मनेर : दो गुट भिड़े, फायरिंग में युवक की मौत
दो राइफलें व तीन गोलियां बरामद, पुलिस ने ग्यारह लोगों को लिया हिरासत में मनेर : थाना क्षेत्र के गौरेया स्थान, नीलकंठ टोले में शुक्रवार की रात को दो बच्चों के झगड़े और शराब की भट्ठी तोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. इस दौरान दोनों पक्षों ने […]
दो राइफलें व तीन गोलियां बरामद, पुलिस ने ग्यारह लोगों को लिया हिरासत में
मनेर : थाना क्षेत्र के गौरेया स्थान, नीलकंठ टोले में शुक्रवार की रात को दो बच्चों के झगड़े और शराब की भट्ठी तोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. इस दौरान दोनों पक्षों ने गांव में वर्चस्व कायम रखने के लिए शनिवार सुबह तक ताबड़तोड़ गोलीबारी की.
गोलीबारी में 22 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गयी. वहीं, मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने शव को एनएच 30 पर रखकर सड़क जाम कर दिया. इसके अलावा आक्रोशितों ने सड़क के किनारे विपक्षी की दो झोंपड़ियों और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. शुक्रवार की रात सूचना दिये जाने के बाद शनिवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर दो राइफलें व तीन गोलियां जब्त करते हुए ग्यारह लोगों हिरासत में लिया है.
बताया जाता है कि गोरैया स्थान, नीलकंठ टोला में शुक्रवार की रात को पूर्व की आपसी रंजिश को लेकर दो बच्चों के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद रात में कई चक्र हवाई फायरिंग हुई. हालांकि, स्थानीय लोगों ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन शनिवार की अहले सुबह गांव के बाहर कुछ लोगों द्वारा शराब की भट्ठी तोड़ने पर मामला फिर भड़क गया. देखते-देखते दोनों ओर से लोग काफी संख्या में लोग जुट गये और मारपीट करते हुए ईंट-पत्थर चलाने लगे.
इसके बाद दोनों ओर से अवैध हथियारों से लैस लोगों ने वर्चस्व कायम रखने के लिए घंटों ताबड़तोड़ गोलीबारी की. गोलीबारी को देखकर पूरे गांवों की दुकानें बंद कर लोग अपने-अपने घर चले गये. वहीं, सड़क पर घंटों भगदड़ की स्थिति बनी रही. लगातार हो रही गोलीबारी के दौरान गांव के ही नीलकंठ टोला निवासी अशोक राय के 22 वर्षीय पुत्र रामू राय को गोली लग गयी. घायल युवक को परिजन इलाज के लिए पटना ले गये, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी, जबकि सादिकपुर बगीचा के गिरजन राय, नीलकंठ टोला के बबलू व उमाशंकर राय घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ग्रामीण व मृतक के परिजन पुलिस पर मामले को गंभीरता से नहीं लेने व लापरवाही का आरोप लगाते रहे. घटना की सूचना के बाद शनिवार सुबह पहुंची मनेर पुलिस से मामला नहीं संभल सका. इसके बाद दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा और कई थानों की पुलिस व रैफ ने घटनास्थल पर पहुंच मामले को नियंत्रण में किया. पुलिस ने दबिश बढ़ाते हुए व ताबड़तोड़ छापेमारी की. एएसपी ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर सड़क से हटाया. तब जाकर सड़क पर पूरी तरह से यातायात बहाल हुआ.
क्षेत्र में तनाव, पुलिस कर रही कैंप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement