चुनाव का मौसम है. नेता जी पहले दिल्ली में जमे रहते थे. अरसे बाद अपने क्षेत्र में पहुंचे हैं. उनसे मिलने की तमन्ना लिये लोग उनके यहां पहुंचने लगे. वे लोग अपने पुराने काम की याद दिलाने को पहुंच रहे हैं.
लेकिन ऐसे लोगों को निराशा हाथ लग रही है. नेता जी उनके बीच होने के बावजूद वे मिल नहीं रहे हैं. आगंतुकों को बताया जाता है कि नेता जी बाथरूम में हैं. नेता जी मिलने एक सज्जन ने बताया कि वह तीन दिनों से टहल रहा है. पर भेंट नहीं हो पा रही है. सुबह में बाथरूम, दोपहर और शाम में भी बाथरूम मे उनके होने की बात कही जाती है. आखिर वे बाथरूम में रहते हैं तो अपने क्षेत्र में कब जाते हैं. वह नेता जी एक संसदीय सीट से चुनाव भी लड़ रहे हैं.
