Advertisement
टॉल फ्री नंबर पर बुक कराएं बिजली मिस्त्री और प्लंबर
पटना : राजधानी यानी निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बिजली मिस्त्री, प्लंबर, कारपेंटर या अन्य मजदूरों की जरूरत है, तो उन लोगों की जरूरतों को नगर निगम पूरा करेगा. इसको लेकर नगर आवास विकास विभाग के निर्देश पर निगम प्रशासन ने शहर के पांच जगहों पर शहरी आजीविका केंद्र खोलने की योजना बनायी […]
पटना : राजधानी यानी निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बिजली मिस्त्री, प्लंबर, कारपेंटर या अन्य मजदूरों की जरूरत है, तो उन लोगों की जरूरतों को नगर निगम पूरा करेगा. इसको लेकर नगर आवास विकास विभाग के निर्देश पर निगम प्रशासन ने शहर के पांच जगहों पर शहरी आजीविका केंद्र खोलने की योजना बनायी है.
इस योजना पर नगर निगम प्रशासन ने काम करना शुरू भी कर दिया है और संभावना है कि चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद शहरी आजीविका केंद्र संचालित होने शुरू हो जाएं.
चार अंचल कार्यालयों में खोले जायेंगे केंद्र : नगर निगम क्षेत्र में छह अंचल कार्यालय हैं, जिनमें सिर्फ चार अंचल कार्यालयों में केंद्र खोले जायेंगे. इसमें नूतन राजधानी अंचल, बांकीपुर, कंकड़बाग और पटना सिटी अंचल शामिल हैं. इसके अलावा निगम मुख्यालय स्थित मौर्यालोक में केंद्र खोला जायेगा.
केंद्र खोलने पर करीब 10 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. हालांकि, नगर आवास विकास विभाग ने तीन लाख रुपये का आवंटन कर दिया है. केंद्र खोलने की प्रक्रिया जैसे ही शुरू की जायेगी, वैसे ही विभाग की ओर से शेष राशि का आवंटन कर दिया जायेगा.
मजदूरों का किया जायेगा रजिस्ट्रेशन
नगर निगम की ओर से संचालित शहरी आजीविका केंद्र में विभिन्न तरह के मजदूरों का निबंधन किया जायेगा. इसके साथ ही आम लोगों के लिए टॉल फ्री नंबर जारी किया जायेगा.
इस टॉल फ्री नंबर के जरिये आमलोग फोन करेंगे और मजदूरों की बुकिंग करा सकेंगे. अपर नगर आयुक्त (योजना) देवेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि शहरवासियों को एक नयी सुविधा मुहैया कराने को लेकर शहरी आजीविका केंद्र खोले जायेंगे.
इस केंद्र में मजदूरों को निबंधित करने के साथ-साथ पारिश्रमिक भी तय किया जायेगा. केंद्र की ओर से जारी टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर शहर में रहने वाले लोग बिजली मिस्त्री, प्लंबर या अन्य मजदूर की डिमांड कर सकेंगे. मजदूरों की डिमांड करने वाले लोगों को तय पारिश्रमिक देना अनिवार्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement