10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सीपी ठाकुर ने कहा-भूमिहार समाज नाराज, डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी

भाजपा से नाराज चल रहे मधुबनी के मृत्युंजय झा को बनाया गया बिहार भाजपा का उपाध्यक्ष पटना : भाजपा के अंदर थोड़े-थोड़े समय पर कुछ न कुछ चलता ही रहता है. भूमिहार और ब्राम्हण समाज के लोगों को अपेक्षाकृत कम संख्या में टिकट मिलने पर अब सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने अलग तरीके से नाराजगी […]

भाजपा से नाराज चल रहे मधुबनी के मृत्युंजय झा को बनाया गया बिहार भाजपा का उपाध्यक्ष
पटना : भाजपा के अंदर थोड़े-थोड़े समय पर कुछ न कुछ चलता ही रहता है. भूमिहार और ब्राम्हण समाज के लोगों को अपेक्षाकृत कम संख्या में टिकट मिलने पर अब सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने अलग तरीके से नाराजगी का इजहार किया है.
उन्होंने कहा कि भूमिहार समाज को सिर्फ एक टिकट देने से इस समाज में नाराजगी है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि इस नाराजगी को दूर किया जायेगा. इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व से बात हुई है. आश्वासन दिया गया है कि इस कमी को दूर किया जायेगा. इसलिए हम सभी एकमत होकर राष्ट्रहित में नरेंद्र मोदी को वोट देकर उन्हें फिर से पीएम बनाएं.
उन्होंने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि 70 वर्ष बाद सामान्य जाति को केंद्र सरकार ने आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण दिया है. डॉ ठाकुर का यह बयान भाजपा से नाराज चल रहे भूमिहार और ब्राम्हण वर्ग के लिए डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है. भाजपा इस वर्ग के नेताओं को रिझाने की जुगत में लग गयी है. इसी के तहत मधुबनी के मृत्युंजय झा को प्रदेश भाजपा का उपाध्यक्ष बनाया गया है. उनके भी नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चा थी. एमएलसी सच्चिदानंद राय, वाल्मीकि नगर के सांसद सतीश चंद्र दुबे समेत ब्रम्हजन समाज के अन्य कई नेता पहले ही पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं.
इस डैमेज को कंट्रोल करने के लिए हाल में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत अन्य सभी बड़े नेताओं की विशेष बैठक सारण प्रमंडल के सभी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ हुई थी. इस दौरान छपरा, महाराजगंज, गोपालगंज और सीवान लोकसभा सीटों का खासतौर से फीडबैक लिया गया. कार्यकर्ताओं को पार्टी के पक्ष में एकजुट होकर कार्य करने और वोटरों को पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा संख्या में गोलबंद करने के लिए कहा गया है.
पटना : सोशल मीडिया पर भाजपा ने राजद के खिलाफ खोला मोर्चा
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर हमला करने के बाद भाजपा सोशल मीडिया ग्रुप ने भी राजद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ट्विटर समेत तमाम सोशल साइट पर ‘राजद का गुंडा राज’ हैश-टैग के नाम से अभियान शुरू हो गया है.
इसमें राजद काल की पुरानी घटनाओं के अखबारी कतरन को दिखाया गया है. तेजस्वी यादव को करारा जवाब देते हुए राजद काल में जनता पर हुए अन्याय और अपराधों पर एक पूरी शृंखला ही ट्वीटर पर जारी कर दी गयी है.
इस मामले में बिहार सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र नाथ ओझा ने कहा कि वंशवाद और भ्रष्टाचार में गले तक धंसे हुए राजद के नये नेता को लालू राज में हुए कारनामों की भले ही जानकारी नहीं हो, लेकिन बिहार की जनता इसे नहीं भूली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें