Advertisement
पटना :बर्थ-डे पर मिले तेज व तेजस्वी कहा-गिफ्ट टॉप सीक्रेट
पटना : पटना का लूटियन जोन स्ट्रैंड रोड का बंगला नंबर दो एम, मंगलवार को सुबह से हीयहां रौनक थी. गेट सफेद व पीले रंग के गुब्बारे से सजा हुआ था. घर और उसके लॉन में रंगीन बल्ब की लड़िया झिलमिला रही थी. आज इस बंगले में रहने वाले लालू-राबड़ी के बड़े बेटे व राज्य […]
पटना : पटना का लूटियन जोन स्ट्रैंड रोड का बंगला नंबर दो एम, मंगलवार को सुबह से हीयहां रौनक थी. गेट सफेद व पीले रंग के गुब्बारे से सजा हुआ था. घर और उसके लॉन में रंगीन बल्ब की लड़िया झिलमिला रही थी.
आज इस बंगले में रहने वाले लालू-राबड़ी के बड़े बेटे व राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप का 30वां जन्मदिन था. तेजप्रताप परिवार और पार्टी दोनों से नाराज चल रहे हैं, इसलिए अपने सरकारी आवास पर जन्मदिन मना रहे थे. सुबह से ही लोगों का बधाई देेने का सिलसिला जारी था. इसमें पार्टी नेताओं से लेकर आम लोग भी शामिल थे. किन्नरों की टोली भी पहुंची थी.
शाम में मां राबड़ी देवी, दीदी मीसा भारती और छोटे भाई तेजस्वी यादव भी पहुंचे. पिता लालू प्रसाद की गैर मौजूदगी में पूरा परिवार एकसाथ रहा और तेजप्रताप को बधाई दी. शाम को छह बजे इंतजार की घड़ी समाप्त हो गयी. चुनाव प्रचार से लौटे तेजस्वी यादव एयरपोर्ट से तेजप्रताप के आवास पर पहुंचे. वे करीब 40 मिनट वहां रुके .
दोनों के बीच क्या बात हुई, इसका तो विवरण नहीं मिला लेकिन दोनों भाई गेट पर आए और साथ- साथ फोटो भी खिचवाई. इस मौके पर मीडिया से मुखातिब पर तेजस्वी ने कहा कि देख लीजिए परिवार में कहीं कोई विवाद नहीं है.
बड़े भाई को जन्मदिन की बधाई देन आया हूं और आर्शीवाद लेने भी. तेजस्वी कई प्रश्न को टाल गये.जब उनसे पूछा गया कि तेजप्रताप आपके गार्जियन हैं , इस पर उन्होंने कहा कि बड़े भाई है तो गार्जियन हैं ही. पारिवारिक विवाद पर कहा कि देख रहे हैं दोनों भाई साथ हैं. देख लीजिये. आपलोग धैर्य रखिये सब ठीक है. ङमलोग मिलकर आरक्षण व संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को हराना है.
हमें अपने पिता से नहीं मिलने दिया जा रहा है. जन्मदिन पर दिये उपहार पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह टॉप सिक्रेट है. तेजस्वी यादव के निकलने के घंटे भर बाद राबड़ी और मीसा भारती पहुंची. मां और दीदी की मौजूदगी में में केक कटा. तेजप्रताप को बधाई देेन वालों में राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे , विधायक शक्ति सिंह यादव, पटना जिला राजद अध्यक्ष देवमुनि सिंह यादव सहित भाई अरुण , चंदेश्वर प्रसाद सिंह, मदन शर्मा, उपेंद्र चंद्रवंशी, सरदार रंजीत सिंह , सिकंदर यादव प्रमुख हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement