11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर : गंगा में चार डूबे, दो मरे, एक को बचाया, किशोरी लापता

करौटा गंगा घाट पर किशोर और युवक की डूबने से मौत बख्तियारपुर : प्रखंड के दो अलग-अलग स्थानों पर गंगा में दो किशोरियों सहित चार लोग डूब गये. हालांकि, एक किशोरी को बचा लिया गया, लेकिन एक किशोरी सहित तीन लोगों को नहीं बचाया जा सका. घटना रविवार सुबह की है. सूचना के अनुसार गंगा […]

करौटा गंगा घाट पर किशोर और युवक की डूबने से मौत
बख्तियारपुर : प्रखंड के दो अलग-अलग स्थानों पर गंगा में दो किशोरियों सहित चार लोग डूब गये. हालांकि, एक किशोरी को बचा लिया गया, लेकिन एक किशोरी सहित तीन लोगों को नहीं बचाया जा सका. घटना रविवार सुबह की है. सूचना के अनुसार गंगा में डूबे एक किशोर और एक युवक के शव को ढूंढ़ लिया गया है. वहीं, तीसरे की तलाश जारी है.
जानकारी के अनुसार सालिमपुर थाना क्षेत्र के डोमा गांव निवासी सुधीर चौधरी का पुत्र कमल कुमार (14) व पवन कुमार का पुत्र पंकज कुमार (20) सतुआनी के दिन दोस्तों के साथ करौटा गंगाघाट पर स्नान करने गये थे. स्नान के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये. जहां डूबने से दोनों की मौत हो गयी. वहीं, बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तेजबीघा निवासी राजकुमार राय की 12 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी अपने चाची के साथ लखनपुरा घाट पर स्नान के लिए गयी. नहाने के दरम्यान वह अपनी सहेली खुशी कुमारी के साथ स्नान के दौरान गहरे पानी में चली गयी और दोनों डूबने लगीं. इसी बीच गंगा स्नान कर रहे कुछ लोगों की नजर डूब रहीं दोनों किशोरियों पर पड़ीं.
लोगों ने दोनों को बचाने के लिए कपड़ा फेंका. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खुशबू (12) को बचा लिया गया, लेकिन पूजा डूब गयी. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार की राशि बतौर मुआवजा उपलब्ध करा दी गयी है.
गंगा घाट पर लगी लोगों की भीड़ : गंगा में डूबने की सूचना पूरे इलाके में जंगल में आग की तरह फैली. लोग भारी संख्या में दोनों गंगा घाटों पर जुट गये. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को देने के साथ ही अपने स्तर से शव की तलाश में जुट गये.
घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनाथ कुमार व बख्तियारपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के साथ ही सालिमपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय एनडीआरएफ की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन प्रशासन के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने करौटा घाट पर डूबे कमल कुमार व पंकज कुमार के शवों को ढूंढ़ लिया. लखनपुरा गंगाघाट पर डूबी पूजा कुमारी को ग्रामीण ढूंढ़ने में असफल रहे. शाम तक एनडीआरएफ की टीम पूजा की तलाश करती रही, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका पता नहीं चला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें