13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : हेलीकॉप्टर में आयी खराबी, तेजस्वी यादव नहीं जा सके चुनाव प्रचार में

पटना : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव रविवार को चुनाव प्रचार में नहीं जा सके. उन्हें जिस हेलीकाप्टर से जाना था, उसमें तकनीकी खराबी आ गयी थी. वह पटना हवाइ अड्डा पहुंचे भी, लेकिन हेलीकाॅप्टर उड़ान नहीं भर सका. राजद नेता को सोमवार को भागलपुर, किशनगंज और पूर्णिया लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव […]

पटना : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव रविवार को चुनाव प्रचार में नहीं जा सके. उन्हें जिस हेलीकाप्टर से जाना था, उसमें तकनीकी खराबी आ गयी थी. वह पटना हवाइ अड्डा पहुंचे भी, लेकिन हेलीकाॅप्टर उड़ान नहीं भर सका. राजद नेता को सोमवार को भागलपुर, किशनगंज और पूर्णिया लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव सभाओं को संबोधित करना था.
पूर्व सांसद अनिल सहनी बसपा में
पटना : जदयू नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल कुमार सहनी व वीआइपी की स्वर्णलता सहनी रविवार को बसपा में शामिल हो गये. बसपा के बिहार प्रदेश प्रभारी डॉ लालजी मेधंकर ने कहा कि अनिल पूर्वी चंपारण व स्वर्णलता को मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ेंगे.
सांसद सतीश दुबे निर्दलीय लड़ेंगे : (नरकटियागंज) वाल्मीकिनगर से भाजपा के सांसद सतीशचंद्र दुबे टिकट कटने के बाद अब बगावत पर उतर गये हैं. रविवार को सांसद ने शहर में जनसंपर्क के दौरान निर्दलीय ही चुनाव लड़ने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें